ETV Bharat / state

सोलन में फिर आग की चपेट में जंगल, बिजली की तारों पर गिरे पेड़, कई इलाकों में छाया अंधेरा - Forest Fire in Solan - FOREST FIRE IN SOLAN

सोलन जिले में एक बार फिर जंगलों में आग धधकना शुरू हो गई है. जंगल में लगी आग से पेड़ बिजली की तारों पर गिरना शुरू हो गए हैं. जिससे शनिवार रात से कई इलाकों में अंधेरा छाने लगा. बेकाबू आग के कारण बिजली विभाग तारों को दोबारा जोड़ने का काम भी नहीं कर पा रहा है.

FOREST FIRE IN SOLAN
सोलन के जंगलों में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Jun 9, 2024, 12:20 PM IST

आग की चपेट में सोलन जिले के जंगल (ETV Bharat)

कसौली: सोलन जिले में कुछ दिन आग से राहत के बाद जंगल दोबारा आग से धधकना शुरू हो गए हैं. शनिवार देर रात भी धर्मपुर के साथ डगशाई, दोसडका और घरटी के जंगल में आग में धू-धू कर जलने लगे. आग की लपटें इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र को अपने कब्जें में ले लिया. इससे सैकड़ों हैक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हो गई.

बिजली की तारों पर गिरे पेड़

वहीं, आग की चपेट में आए पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गए. इससे विद्युत उपमंडल से आने व जाने वाली 33/11 केवी की तारें टूट गई. जिससे धर्मपुर, डगशाई, कसौली, भोजनगर, गांधीग्राम, बोहली समेत साथ लगते क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया. इस कारण भीषण गर्मी के बीच लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जंगल की आग काबू न होने के चलते विद्युत बोर्ड की टीम भी काम नहीं कर पा रही है.

रात भर कई इलाकों में रही बत्ती गुल

शनिवार देर रात करीब 8:00 बजे घरटी व डगशाई के जंगल में आग की लपटें उठने लगी. जिस पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आग और ज्यादा भड़कती रही. बता दें कि इस जंगल के बीच से गांधीग्राम सब स्टेशन के बिजली की लाइन भी धर्मपुर व कसौली के लिए आती है. जंगल में भड़की आग के चलते तारों पर पेड़ गिर गए. इससे कई क्षेत्रों में रात 8:15 बजे बिजली गुल हो गई.

अभी भी आग काबू होने का इंतजार

बिजली बोर्ड परवाणू के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि मौके पर बिजली बोर्ड की टीम को तैनात किया गया है. जिसके बाद देर रात बिजली विभाग की टीमें कड़ी मशक्कत के बाद धर्मपुर की बिजली बहाल कर पाईं. डगशाई, दोसडका व घरटी के जंगल में आग लगी होने से कई जगहों पर पेड़ विद्युत लाइन पर गिरे हैं. बोर्ड की टीम को मौके पर तैनात हैं. जैसे ही आग पर काबू होता है वैसे ही तारे जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आग की चपेट में हिमाचल के प्राणदायक वन, आखिर किन कारणों से जल रहे जंगल?

आग की चपेट में सोलन जिले के जंगल (ETV Bharat)

कसौली: सोलन जिले में कुछ दिन आग से राहत के बाद जंगल दोबारा आग से धधकना शुरू हो गए हैं. शनिवार देर रात भी धर्मपुर के साथ डगशाई, दोसडका और घरटी के जंगल में आग में धू-धू कर जलने लगे. आग की लपटें इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र को अपने कब्जें में ले लिया. इससे सैकड़ों हैक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हो गई.

बिजली की तारों पर गिरे पेड़

वहीं, आग की चपेट में आए पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गए. इससे विद्युत उपमंडल से आने व जाने वाली 33/11 केवी की तारें टूट गई. जिससे धर्मपुर, डगशाई, कसौली, भोजनगर, गांधीग्राम, बोहली समेत साथ लगते क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया. इस कारण भीषण गर्मी के बीच लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जंगल की आग काबू न होने के चलते विद्युत बोर्ड की टीम भी काम नहीं कर पा रही है.

रात भर कई इलाकों में रही बत्ती गुल

शनिवार देर रात करीब 8:00 बजे घरटी व डगशाई के जंगल में आग की लपटें उठने लगी. जिस पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आग और ज्यादा भड़कती रही. बता दें कि इस जंगल के बीच से गांधीग्राम सब स्टेशन के बिजली की लाइन भी धर्मपुर व कसौली के लिए आती है. जंगल में भड़की आग के चलते तारों पर पेड़ गिर गए. इससे कई क्षेत्रों में रात 8:15 बजे बिजली गुल हो गई.

अभी भी आग काबू होने का इंतजार

बिजली बोर्ड परवाणू के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि मौके पर बिजली बोर्ड की टीम को तैनात किया गया है. जिसके बाद देर रात बिजली विभाग की टीमें कड़ी मशक्कत के बाद धर्मपुर की बिजली बहाल कर पाईं. डगशाई, दोसडका व घरटी के जंगल में आग लगी होने से कई जगहों पर पेड़ विद्युत लाइन पर गिरे हैं. बोर्ड की टीम को मौके पर तैनात हैं. जैसे ही आग पर काबू होता है वैसे ही तारे जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आग की चपेट में हिमाचल के प्राणदायक वन, आखिर किन कारणों से जल रहे जंगल?

Last Updated : Jun 9, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.