सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के आसपास का जंगल इन दिनों आग से धधक रहा है. रविवार को भी धर्मपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दोनों ओर जंगलों में आग भड़क गई. इसके चलते शिमला से कालका जाने वाली एक ट्रेन को बीच जंगल में रोकना पड़ा. रेलवे बोर्ड की टीम की ओर से ट्रैक के किनारे आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को मौके से रवाना किया गया.
जंगल में लगी आग से लेट हुई ट्रेनें
वहीं, अग्निकांड के चलते ट्रेन को बीच जंगल में रोकना पड़ा, जिससे यात्री भी परेशान हुए और ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे. इसके बाद आने वाली सभी ट्रेनों को कुमारहट्टी, सोलन और बड़ोग रेलवे स्टेशनों में रुकवाया गया. आग लगने के कारण कालका जाने वाली चार ट्रेनें करीब 15 से 50 मिनट देरी से चली.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम करीब 7:15 बजे धर्मपुर-कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन के बीच सेफ्टी कैंप में रेलवे लाइन के आसपास आग लग गई. इससे शिमला से कालका जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 52460 को बीच जंगल में रोकना पड़ा. यह ट्रेन शाम 7:06 बजे कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और शाम 7:20 पर सेफ्टी कैंप के पास पहुंची. आग को भड़कता देख रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को रुकवा लिया. वहीं, कर्मियों ने रेलवे लाइन के साथ लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.
50 मिनट लेट हुई ट्रेन
रेलवे लाइन के पास आग बुझाने के बाद इस ट्रेन को धर्मपुर रवाना किया. जिसके चलते यह ट्रेन 50 मिनट लेट हो गई. इसके बाद आने वाली स्पेशल ट्रेन 04564 ट्रेन को कुमारहट्टी स्टेशन पर करीब 30 मिनट रुकवाया. इसके बाद धर्मपुर-सनवारा के बीच आग लगने के कारण धर्मपुर स्टेशन पर 20 मिनट तक रुकवाया. यह ट्रेन भी 50 मिनट लेट हो गई. वहीं, शिमला-कालका शिवालिक 52452 ट्रेन को सोलन में करीब 15 मिनट रोके रखा. जबकि 52454 भी 15 मिनट देरी से चलाई गई.
"कालका-शिमला ट्रैक पर रोजाना जंगलों में आग लग रही है. इससे ट्रेन देरी से चल रही है. रेलवे टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर तैनात है." - नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला
ये भी पढ़ें: सोलन में धधक रहे जंगल, अब तक 177 वनाग्नि की घटनाएं, ₹74 लाख की वन संपदा राख