ETV Bharat / state

कुल्लू के 2 निजी अस्पतालों में ईडी की रेड, जिलेभर में मचा हड़कंप, आयुष्मान योजना में धोखाधड़ी का आरोप - Kullu ED Raids

Ayushman Bharat Scheme Scam: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज कुल्लू जिले में छापेमारी की. आयुष्मान भारत योजना के तहत धांधली के आरोपों में कुल्लू के 2 निजी अस्पतालों में ईडी ने रेड मारी और संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया.

ED Raid in Kullu District
कुल्लू में ईडी ने की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 1:53 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले के कुछ निजी अस्पतालों में छापेमारी की. कुल्लू जिले के भी 2 बड़े निजी अस्पतालों में ईडी ने रेड की है. दोनों निजी अस्पतालों पर भी आयुष्मान भारत योजना के तहत धांधली करने के आरोप हैं. ईडी के अधिकारियों द्वारा दोनों निजी अस्पतालों में से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं.

एक ही फर्म के दोनों निजी अस्पताल

दोनों ही निजी अस्पताल एक ही फर्म के हैं. इन अस्पतालों की तीसरी ब्रांच मंडी जिले के गुटकर में स्थित है. फिलहाल ईडी की टीम कुल्लू के ढालपुर और बड़ा भुईन के अस्पताल में डटी हुई है. सुरक्षाकर्मियों के बीच ईडी की टीम दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही है. वहीं, सुबह ईडी की टीम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की और अस्पताल के दस्तावेजों को इकट्ठा करना शुरू किया.

ऊना और कांगड़ा में भी ईडी की छापेमारी

कुल्लू जिले के अलावा ईडी ने ऊना जिले के एक निजी अस्पताल और कांगड़ा के दो निजी अस्पतालों में भी रेड मारी है. कांगड़ा के ये दो निजी अस्पताल कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा का है. जिनपर आयुष्मान भारत योजना के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगे हैं. इस मामले को लेकर दिल्ली चंडीगढ़ समेत हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, शिमला, मंडी और कुल्लू के करीब 19 स्थानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ें: ऊना के निजी अस्पताल में ईडी की छापेमारी, आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोप

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ईडी की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर पहुंचे ईडी के अफसर व कर्मचारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले के कुछ निजी अस्पतालों में छापेमारी की. कुल्लू जिले के भी 2 बड़े निजी अस्पतालों में ईडी ने रेड की है. दोनों निजी अस्पतालों पर भी आयुष्मान भारत योजना के तहत धांधली करने के आरोप हैं. ईडी के अधिकारियों द्वारा दोनों निजी अस्पतालों में से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं.

एक ही फर्म के दोनों निजी अस्पताल

दोनों ही निजी अस्पताल एक ही फर्म के हैं. इन अस्पतालों की तीसरी ब्रांच मंडी जिले के गुटकर में स्थित है. फिलहाल ईडी की टीम कुल्लू के ढालपुर और बड़ा भुईन के अस्पताल में डटी हुई है. सुरक्षाकर्मियों के बीच ईडी की टीम दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही है. वहीं, सुबह ईडी की टीम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की और अस्पताल के दस्तावेजों को इकट्ठा करना शुरू किया.

ऊना और कांगड़ा में भी ईडी की छापेमारी

कुल्लू जिले के अलावा ईडी ने ऊना जिले के एक निजी अस्पताल और कांगड़ा के दो निजी अस्पतालों में भी रेड मारी है. कांगड़ा के ये दो निजी अस्पताल कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा का है. जिनपर आयुष्मान भारत योजना के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगे हैं. इस मामले को लेकर दिल्ली चंडीगढ़ समेत हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, शिमला, मंडी और कुल्लू के करीब 19 स्थानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ें: ऊना के निजी अस्पताल में ईडी की छापेमारी, आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोप

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ईडी की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर पहुंचे ईडी के अफसर व कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.