शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. खासकर राजधानी शिमला नशे का गढ़ बनती जा रही है. शिमला जिले में नशा कारोबारियों का खात्मा करने लिए पुलिस द्वारा मिशन क्लीन शुरू किया गया है. इसके तहत शिमला पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने चार आरोपियों को एनडीपीएस के दो मामलों में गिरफ्तार किया है. इसमें दो हरियाणा के तस्कर भी शामिल हैं.
हरियाणा के दो नशा तस्कर गिरफ्तार
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पहले मामले में शिमला पुलिस की स्पेशल सेल टीम संकट मोचन बालूगंज में गश्त पर मौजूद था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बधाई में मां तारा आंचल काटेज बीएंडबी में रह रहे 2 युवक चिट्टा बेच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने बीएंडबी की तलाशी ली और 2 युवकों के पास से 25.880 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपियों की पहचान सुखविंद्र और सुमित के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के जिला कैथल के मटौर कलयाथ गांव के रहने वाले हैं.
ढली से 2 युवक गिरफ्तार
वहीं, दूसरे मामला ढली थाना के तहत सामने आया है. ढली थाने के तहत आने वाले फागू और कुफरी के साथ एनएच-5 चीनी बंगलों विभाजन और रेडिसन होटल के पास पुलिस की टीम गश्त पर था. ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने यहां दो युवकों की तलाशी ली और उनसे 6.010 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपियों की पहचान रोशन सिंह (उम्र 26 साल) और सुरेंद्र कुमार (उम्र 28 साल) के तौर पर हुई है. दोनों ही शिमला जिले के ननखड़ी के रहने वाले हैं.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "दो मामलों के तहत पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नशा तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये चिट्टा वो कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.