ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मुकेश अग्निहोत्री ने इलेक्शन नहीं लड़ने की बताई वजह - Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri - HIMACHAL DEPUTY CM MUKESH AGNIHOTRI

Mukesh Agnihotri Refuses To contest Lok Sabha Election: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. उन्होंने कहा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उन्होंने कहा मेरी पारिवारिक स्थिति फिलहाल अनुकूल नहीं है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ सकता हूं. कांग्रेस पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी.

Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri
डिप्टी सीएम का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

डिप्टी सीएम का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में अभी भी कशमकश चल रही है. इसी बीच प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर के मुकाबले काफी ट्रेंड कर रहा था. यहां तक कि उन्हें कई सर्वेक्षण में टॉप कंटेंडर भी बताया गया, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने सीधे और स्पष्ट शब्दों में ऐसा कोई भी प्रस्ताव होने से इनकार कर दिया है.

डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार: गौरतलब है कि इससे पहले उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया जा चुका है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "उनके परिवार में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है. उनकी धर्मपत्नी के निधन के बाद से उनका परिवार अभी इस दुख से उबरने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनकी बेटी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करने पर भी आभार व्यक्त किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह किसी भी कार्यकर्ता के लिए गौरवपूर्ण क्षण होता है.

चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को पूरी तरह से विराम दे दिया है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम दे चुकी है. ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं की ना तो वह यह चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री किसी चुनावी मैदान में उतर रही हैं.

'मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं मिला प्रस्ताव': उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव मिला था. उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ यह चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि उनको चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में उनकी धर्मपत्नी का निधन हुआ है, जिसके चलते उनके परिवार अभी उस सदमे से उबर भी नहीं पाया है. इन परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने के बारे में न तो वह सोच सकते हैं और न ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री.

मुकेश अग्निहोत्री ने दी पत्रकारों को नसीहत: उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भी बार-बार लोकसभा चुनाव में उनका नाम घसीटने पर नसीहत दी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनका नाम बार-बार सर्वेक्षण में टॉप पर होने की बात कही जा रही है. वे लगातार पांच चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं और जब भी सर्वे हुआ है, वह हर सर्वे में अव्वल रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल में टिकट का आवंटन उसका हाईकमान करता है. लेकिन कुछ पत्रकार खुद ही टिकट आवंटन करके बैठे हैं.

'कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा': उन्होंने कहा कि इस तरह से झूठ फैलाने पर पत्रकारिता की विश्वसनीयता को भी बट्टा लगता है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक या दो दिन में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सभी को पता चल जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है और कौन नहीं? उन्होंने हैरानी जताई कि इस तरह के सर्वे ऐसे के लोगों के पास आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन जिसके संबंध में वह सर्वेक्षण हो उसे ही पता नहीं होता.

कांग्रेस हाईकमान का किया आभार व्यक्त: उप मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गगरेट विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव देने पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए इससे बड़ा और कोई सम्मान नहीं होता कि उसका हाई कमान उसे चुनावी राजनीति में आने के लिए प्रस्ताव दें. वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में यदि उनकी पारिवारिक स्थिति सामान्य होती तो हाई कमान के इस प्रस्ताव पर अवश्य सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

डिप्टी सीएम का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में अभी भी कशमकश चल रही है. इसी बीच प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर के मुकाबले काफी ट्रेंड कर रहा था. यहां तक कि उन्हें कई सर्वेक्षण में टॉप कंटेंडर भी बताया गया, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने सीधे और स्पष्ट शब्दों में ऐसा कोई भी प्रस्ताव होने से इनकार कर दिया है.

डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार: गौरतलब है कि इससे पहले उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया जा चुका है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "उनके परिवार में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है. उनकी धर्मपत्नी के निधन के बाद से उनका परिवार अभी इस दुख से उबरने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनकी बेटी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करने पर भी आभार व्यक्त किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह किसी भी कार्यकर्ता के लिए गौरवपूर्ण क्षण होता है.

चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को पूरी तरह से विराम दे दिया है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम दे चुकी है. ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं की ना तो वह यह चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री किसी चुनावी मैदान में उतर रही हैं.

'मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं मिला प्रस्ताव': उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव मिला था. उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ यह चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि उनको चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में उनकी धर्मपत्नी का निधन हुआ है, जिसके चलते उनके परिवार अभी उस सदमे से उबर भी नहीं पाया है. इन परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने के बारे में न तो वह सोच सकते हैं और न ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री.

मुकेश अग्निहोत्री ने दी पत्रकारों को नसीहत: उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भी बार-बार लोकसभा चुनाव में उनका नाम घसीटने पर नसीहत दी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनका नाम बार-बार सर्वेक्षण में टॉप पर होने की बात कही जा रही है. वे लगातार पांच चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं और जब भी सर्वे हुआ है, वह हर सर्वे में अव्वल रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल में टिकट का आवंटन उसका हाईकमान करता है. लेकिन कुछ पत्रकार खुद ही टिकट आवंटन करके बैठे हैं.

'कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा': उन्होंने कहा कि इस तरह से झूठ फैलाने पर पत्रकारिता की विश्वसनीयता को भी बट्टा लगता है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक या दो दिन में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सभी को पता चल जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है और कौन नहीं? उन्होंने हैरानी जताई कि इस तरह के सर्वे ऐसे के लोगों के पास आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन जिसके संबंध में वह सर्वेक्षण हो उसे ही पता नहीं होता.

कांग्रेस हाईकमान का किया आभार व्यक्त: उप मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गगरेट विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव देने पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए इससे बड़ा और कोई सम्मान नहीं होता कि उसका हाई कमान उसे चुनावी राजनीति में आने के लिए प्रस्ताव दें. वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में यदि उनकी पारिवारिक स्थिति सामान्य होती तो हाई कमान के इस प्रस्ताव पर अवश्य सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.