चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है. इसी बीच एक बार फिर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और कांग्रेस हाईकमान पर इस सीट से किसी और को लड़ाने की बात कही है.
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले निवर्तमान कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. मंडी से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा मैं बिल्कुल चुनाव नहीं लड़ूंगी. मैंने हाईकमान के सामने अपनी बात रख दी है. अब हाईकमान इस पर क्या फैसला लेता है, यह बात उस पर निर्भर करती है.
वहीं, कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कंगना को बीजेपी ने मंडी से उतारा है. हम उनका सामना करेंगे. हम अपने उम्मीदवार को पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतारेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे. वहीं, कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा जिनकी विचारधारा उनसे मिलती है, वे लोग जा रहे हैं. हम इस पर मंथन करेंगे. हम भी अपनी तरफ से उम्मीदवारों को उतारेंगे और पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, कांग्रेस बागियों के उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भी उन्होंने रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा अभी तो हमे अपने प्रत्याशी तलाश करने हैं. हमें देखना है कि कौन सीट निकाल सकता है. उनके ऊपर चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने हिमाचल को|र्डिनेशन कमेटी बैठक को लेकर कहा कि इसमें भविष्य की चुनौतियों से कैसे लड़ा जाए और सरकार और संगठन में समन्वय कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने कहा चुनाव में किसे टिकट दिया जाए, इस पर भी चर्चा होगी.