शिमला: हिमाचल में अब कांग्रेस की नजर तीन विधानसभा में होने वाले उप चुनाव पर है. इसके लिए कांग्रेस तीन मंत्रियों को जीत की जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें कांगड़ा जिला के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री चंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से जिला सोलन के तहत नालागढ़ विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और हमीरपुर गृह जिला के अंतर्गत हमीरपुर विधानसभा सीट पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच जल्द ही बैठक होगी, जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को चयन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
धनबल और जनबल फिर बनेगा मुद्दा
प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने को लेकर भाजपा और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर कांग्रेस के निशाने पर होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को धनबल के प्रलोभन से विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर घेर सकते हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने धनबल और जनबल को हथियार बनाया था, जिसके दम पर कांग्रेस उपचुनाव में छह में चार सीटें जीतने में सफल हुई थी.
कांग्रेस के वोट शेयर में हुई बढ़ोतरी
वहीं, लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का वोट शेयर साल 2019 की तुलना में 14 फीसदी बढ़ा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 27 प्रतिशत के करीब रहा था, जो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 41 फीसदी तक पहुंच गया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए कांग्रेस विधानसभा की तीनों सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, जिसमें देहरा विधानसभा सीट पर कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार, नालागढ़ विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व हमीरपुर विधानसभा सीट पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर धनबल के खिलाफ उपचुनाव में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: मानहानि से जुड़े दीवानी मुकदमे में CM को नोटिस, दो पूर्व विधायकों ने किया है केस
ये भी पढ़ें: चंबा के किहार में IB जवान की हत्या, सड़क किनारे मिला शव