कांगड़ा: संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनहित के खिलाफ योजनाओं को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश जिस दौर से गुजर रहा है, जनता देख रही है. भाजपा के देश को कई टुकड़ों में बांटने का काम किया है. 2014 में बेरोजगारी के ऐसे हालात नहीं थे, जो दस सालों में देखे जा रहे हैं. भाजपा न विकास न नीतियों की बात करती है. अगर विकास हुआ है तो कई उद्योगपतियों का.
आनंद शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना किसी सरकार और किसी पार्टी की सेना नहीं है, यह हिंदुस्तान की सेना है. मोदी सरकार ने भारतीय सेना के लिए अग्निवीर योजना लागू कर सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इस योजना के तहत 17 और 18 साल के बच्चे चार साल के लिए सेना में भर्ती तो होंगे, मगर उसके बाद उसे कुछ नहीं मिलेगा. अगर कोई सैनिक अग्निविर बनने के बाद शाहिद हो जाता तो उस सैनिक को शहीद का दर्जा नहीं मिलगा. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम देश में बटवारा नहीं करते. इस चुनाव में देश को तय करना है कि उन्हें क्या चुनना है. उन्होंने कहा हिदुस्तान के चुनावों पर कई देशों की नजर है. देश की सुरक्षा, रोजगार, महिलाओं की भागेदारी, गरीबों का हक, देश के विकास कई मुद्दे इन चुनावों में हैं. यह चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है. कई चुनाव क्षेत्र हैं, जहां सभी की निगाहें हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार स्थिर है. उप चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार और मजबूत होगी. उन्होंने कहा हिमाचल मेरी कर्मभूमि है. मेरी जन्म भूमि शिमला है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 71 साल के आनंद शर्मा पर क्यों खेला दांव ? G23 का हिस्सा रहे नेता के लिए पहले चुनाव में कितनी चुनौती ?
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस के नेता ढिंका चिका ढिंका चिका भाषा का कर रहे प्रयोग, यथा राजा तथा प्रजा सटीक बैठ रही सुक्खू सरकार पर"
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप