शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की चारों सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मंजूरी के बाद सेंट्रल वॉर रूम का गठन किया गया है. जिसमें समन्वय स्थापित करने के लिए 16 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. इस कड़ी में कांग्रेस नेता हरिकृष्ण हिमराल को लोकसभा चुनाव में AICC और सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह से तरुण पाठक लीगल मेटर को लेकर समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा गया है.
इन नेताओं को ये जिम्मेदारी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कैप्टन एसके सेहगल को पीसीसी सहित विभागों के समन्वय बनाएंगे. अधिवक्ता चंद्रमोहन इलेक्शन कमीशन और प्रशासन के साथ तालमेल बिठाएंगे. नितिन राणा सोशल मीडिया की जिम्मेदारी देखेंगे. जीएस तोमर को मीडिया का दायित्व सौंपा गया है. वहीं बलदेव ठाकुर और विरेंद्र जसवाल को शिमला लोकसभा डेस्क का समन्वयक बनाया गया है.
इसी तरह से दिनेश शर्मा को कांगड़ा डेस्क का समन्वयक बनाया गया है. इसके अतिरिक्त त्रिलोक सूर्यवंशी और कैप्टन अतुल शर्मा को लोकसभा मंडी डेस्क के समन्वयक का जिम्मा सौंपा गया है. विक्रम शर्मा, हार्दिक शर्मा और रणदीप ठाकुर को हमीरपुर लोकसभा डेस्क का समन्वयक बनाया गया है. वहीं, विवेक शर्मा को लीगल और प्रशासन के समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा देवेंद्र शर्मा और विनय मेहता को लीगल के समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है.
दो महीने बाद होने हैं लोकसभा चुनाव: देश में दो महीने बाद लोकसभा चुनाव होने है. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. हिमाचल में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं. इसमें कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला संसदीय क्षेत्र में भाजपा का कब्जा है. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में पार्टी का प्रयास सभी चारों लोकसभा सीटें जीतने का रहेगा.
ये भी पढ़ें: राज्य चयन आयोग के रूल्स ऑफ बिजनेस को कैबिनेट की मंजूरी, भरे जाएंगे तहसीदार-नायब तहसीलदार के पद