ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर फैसला आज, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लगेगी मुहर - Himachal Congress Election 2024 - HIMACHAL CONGRESS ELECTION 2024

Himachal Congress Election 2024: कांग्रेस हिमचाल में होने वाले चार लोकसभा तथा छह विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अभी भी पशोपेश में है. ऐसे में मंडी से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला से केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तान पुरी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

HIMACHAL CONGRESS ELECTION 2024
दिल्ली में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर फैसला कल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:08 AM IST

शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज शनिवार (13 मार्च) को फैसला हो सकता है. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस चारों लोकसभा सीट सहित छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर सकती है. हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई कोऑर्डिनेशन कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होने के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास पहुंच गया हैं, जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.

तीन में स्थिति स्पष्ट, एक में फंसा पेंच
हिमाचल में चार लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में तीन पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट है. वहीं एक सीट पर मामला फंसा हुआ है. इसका फैसला सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लिया जा सकता है. लोकसभा की जिन तीन सीटों पर सहमति बन चुकी है, उसमें मंडी से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और निवर्तमान मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और शिमला से केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी के नाम करीब-करीब फाइनल हैं.
वहीं कांगड़ा सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी, डॉ. राजेश शर्मा समेत अन्य नामों पर चर्चा चल रही है. दिल्ली में कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहेंगी.

भाजपा पहले ही कर चुकी उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के मंथन की प्रकिया से आगे नहीं बढ़ पाई है. ऐसे में भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम पहले घोषित कर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का प्रयास किया है. हालांकि लोकसभा की जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर स्थिति साफ है, इसमें मंडी से विक्रमादित्य सिंह का नाम रेस में आगे आने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. मंडी से भाजपा ने अनिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे इस सीट पर देश भर की नजरें टिकी है. वहीं विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. इसी तरह हमीरपुर सीट से संभावित उम्मीदवार सतपाल रायजादा भी जनसभाओं में नजर आने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर किया चौतरफा प्रहार, कहा- सरकार ने किया क्या है, जिससे जनता उनकों वोट दें

शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज शनिवार (13 मार्च) को फैसला हो सकता है. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस चारों लोकसभा सीट सहित छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर सकती है. हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई कोऑर्डिनेशन कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होने के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास पहुंच गया हैं, जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.

तीन में स्थिति स्पष्ट, एक में फंसा पेंच
हिमाचल में चार लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में तीन पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट है. वहीं एक सीट पर मामला फंसा हुआ है. इसका फैसला सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लिया जा सकता है. लोकसभा की जिन तीन सीटों पर सहमति बन चुकी है, उसमें मंडी से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और निवर्तमान मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और शिमला से केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी के नाम करीब-करीब फाइनल हैं.
वहीं कांगड़ा सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है. इस सीट पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी, डॉ. राजेश शर्मा समेत अन्य नामों पर चर्चा चल रही है. दिल्ली में कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहेंगी.

भाजपा पहले ही कर चुकी उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के मंथन की प्रकिया से आगे नहीं बढ़ पाई है. ऐसे में भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम पहले घोषित कर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का प्रयास किया है. हालांकि लोकसभा की जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर स्थिति साफ है, इसमें मंडी से विक्रमादित्य सिंह का नाम रेस में आगे आने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. मंडी से भाजपा ने अनिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे इस सीट पर देश भर की नजरें टिकी है. वहीं विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. इसी तरह हमीरपुर सीट से संभावित उम्मीदवार सतपाल रायजादा भी जनसभाओं में नजर आने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर किया चौतरफा प्रहार, कहा- सरकार ने किया क्या है, जिससे जनता उनकों वोट दें

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.