हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सुजानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कैप्टन रणजीत सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से सुजानपुर विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. दरअसल सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा द्वारा कांग्रेस बागी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को प्रत्याशी बनाया गया है और अब कांग्रेस द्वारा पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी उनको अपना प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा से नाराज थे कांग्रेस प्रत्याशी
बता दें कि कैप्टन रणजीत सिंह राणा 2022 के विधानसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. मगर भाजपा खेमे में फूट तब पड़ी जब सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के बागी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को टिकट दे दी. जिसके बाद से कैप्टन रणजीत सिंह राणा भाजपा से नाराज चल रहे थे. वहीं, 26 अप्रैल को कांग्रेस हाईकमान ने उपचुनाव में सुजानपुर सीट से कैप्टन रणजीत सिंह राणा का नाम फाइनल कर घोषणा कर दी.
2022 में मात्र 399 वोटों से मिली थी हार
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन रणजीत सिंह राणा राजेंद्र राणा से मात्र 399 वोटों से हारे थे. ऐसे में इस बार सुजानपुर उपचुनाव में राजेंद्र राणा और रणजीत सिंह राणा के बीच कड़ा मुकाबला होगा. वहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस का हाथ थाम कर रणजीत सिंह राणा सुजानपुर की जीत अपने नाम कर पाते हैं या फिर इस बार भी राजेंद्र राणा बाजी मार जाते हैं.
भाजपा की राह पर चली कांग्रेस
गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बगावत कर ली थी. जिसके बाद 23 मार्च को कांग्रेस के सभी बागी नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. वहीं, 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के बागियों को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके चलते भाजपा खेमे में कई नेता नाराज हो गए हैं. वहीं, अब कांग्रेस भी भाजपा को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है और भाजपा के नाराज नेताओं को अपना उम्मीदवार बना रही है.