ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहले लगाया था 15-15 करोड़ रुपये लेने का आरोप, अब बताया कहां रखे थे पैसे...पढ़िए पूरी खबर - CM sukhu on Rebel MLAs - CM SUKHU ON REBEL MLAS

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से बागी विधायकों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है बागियों ने पैसा रखने के लिए चंडीगढ़ से एक-एक अटैची और सरगान ने दो अटैची खरीदे थे. जानिए खबर की पूरी डिटेल्स...

CM SUKHU ON REBEL MLAS
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:03 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि "बागी विधायकों ने पैसे रखने के लिए चंडीगढ़ से एक-एक अटैची खरीदे तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे". मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी ये पैसा छिपाया होगा, वह जनता के बीच में बांटा जाएगाय. ये बाते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला स्थित गलोड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

मुख्यमंत्री सुक्खू के कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुमन भारती, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल वर्मा, अतुल कडोहता, ब्लाक कांग्रेस पृथ्वी चंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ़ में नए-नए अटैची भी पैसे रखने के लिए खरीदे थे, जिसका हमें भी पता चल गया है. उन्हाेंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि बागी ने एक तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों पर 15-15 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगया था.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का बेटा मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और छह बागी विधायकों के बाद भी सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कभी ये नेता यहां-वहां से बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री कोई काम नहीं करते थे. अभी काफी घोषणाएं करवाई थी और हर काम किया था. सुक्खू ने कहा कि पैसे की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है, उसे जनता कभी माफ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक राज्यसभा की सीट चुराई है इसलिए इस चुनावों में जनता सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर बीजेपी को जवाब देगी.

सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को जबाव देते हुए कहा कि 40 में से कुछ बेईमान बिक गए है लेकिन भगवान ने कांग्रेस का साथ दिया है. सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय में लोगों के साथ बीजेपी खड़ी नहीं थी और आज महिलाओं के 1500 रुपये रोकने के लिए चुनाव आयोग के पास गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर फैसला आज, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें:भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी व सह प्रभारी, निर्दलीय विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी एडवांस में लगाई नेताओं की ड्यूटी

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि "बागी विधायकों ने पैसे रखने के लिए चंडीगढ़ से एक-एक अटैची खरीदे तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे". मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी ये पैसा छिपाया होगा, वह जनता के बीच में बांटा जाएगाय. ये बाते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला स्थित गलोड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

मुख्यमंत्री सुक्खू के कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुमन भारती, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल वर्मा, अतुल कडोहता, ब्लाक कांग्रेस पृथ्वी चंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ़ में नए-नए अटैची भी पैसे रखने के लिए खरीदे थे, जिसका हमें भी पता चल गया है. उन्हाेंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि बागी ने एक तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों पर 15-15 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगया था.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का बेटा मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और छह बागी विधायकों के बाद भी सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कभी ये नेता यहां-वहां से बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री कोई काम नहीं करते थे. अभी काफी घोषणाएं करवाई थी और हर काम किया था. सुक्खू ने कहा कि पैसे की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है, उसे जनता कभी माफ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक राज्यसभा की सीट चुराई है इसलिए इस चुनावों में जनता सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर बीजेपी को जवाब देगी.

सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को जबाव देते हुए कहा कि 40 में से कुछ बेईमान बिक गए है लेकिन भगवान ने कांग्रेस का साथ दिया है. सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय में लोगों के साथ बीजेपी खड़ी नहीं थी और आज महिलाओं के 1500 रुपये रोकने के लिए चुनाव आयोग के पास गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर फैसला आज, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें:भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी व सह प्रभारी, निर्दलीय विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में भी एडवांस में लगाई नेताओं की ड्यूटी

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.