देहरा से बंपर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जनता का आभार जताया है. कमलेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर विधायकों और मंत्रियों ने इन चुनावों में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. चाहे कोई भी हो, चुनौती और चुनाव दोनों में च है. इसलिये हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. कमलेश ठाकुर ने इस जीत का श्रेय देहरा की जनता को देते हुए कहा कि इस जीत की वजह मेरे भाई-बहन हैं जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया. उन्होंने कहा कि देहरा ने अपनी ध्याण (बेटी) को जीत का शगुन डाला है और मुझे इसपर गर्व है. मैं भी देहरा के लिए काम करूंगी. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक ही सदन का हिस्सा होंगे जिसपर कमलेश ठाकुर ने कहा कि सीएम साहब की अपनी ड्यूटी है और मेरी अपनी ड्यूटी है देहरा के लिए.
ये भी पढ़ें: देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी