शिमला: हिमाचल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्थिति स्पष्ट की है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक कांगड़ा जिला के 10-देहरा और सोलन जिला के 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ही चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी. इन दोनों जिलों में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा. हमीरपुर जिला के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होना है. जिसको देखते हुए पूरे जिला में चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी.
तीन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हिमाचल के तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट की गई हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा और सोलन जिलों के केवल उन विधानसभा क्षेत्रों में ही आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी, जिनमें उपचुनाव होने हैं. इसके अतिरिक्त हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पूरे हमीरपुर जिला में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी.
कांगड़ा जिला में 15 विधानसभा क्षेत्र: कांगड़ा जिला के अंतर्गत सबसे अधिक 15 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इसमें केवल देहरा विधानसभा क्षेत्र में ही चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी. बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्र, धर्मशाला, कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा बगवा, पालमपुर, बैजनाथ, सुलह, जयसिंहपुर, ज्वालामुखी, जसवां-कोटला, नूरपुर, इंदौरा, ज्वाली व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र आचार संहिता के दायरे में नहीं आएंगे.
सोलन जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र: इसी तरह से सोलन जिला के तहत कुल जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इसमें सोलन जिला में केवल नालागढ़ विधानसभा सीट पर ही उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू रहेगी. जिला के तहत अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों अर्की, दून, सोलन और कसौली विधानसभा क्षेत्र आचार संहिता प्रभावी नहीं होगी. वहीं, हमीरपुर जिला में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. जिसके लिए पूरे हमीरपुर जिला में आचार संहिता लागू रहेगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व निर्दलीय विधायकों को सुक्खू सरकार कर रही थी प्रताड़ित, समर्थन देने का बनाया जा रहा था दबाव: जयराम ठाकुर