शिमला: हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए अब 15 दिन शेष बचे हैं. प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 141 पदों के लिए उपचुनाव होने है. जिसके लिए कुल 249 नामांकन प्राप्त हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. वहीं, उप प्रधान के लिए 48 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. इसी तरह से प्रधान पद के लिए 26 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के लिए 3 व जिला परिषद सदस्य के लिए 10 नामांकन भरे गए हैं. नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को की जाएगी. जिसके बाद 18 सितंबर को नाम वापसी होगी. इस प्रक्रिया के पूरा होने के के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
29 सितंबर को होगा मतदान
हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के कुल 141 पदों के लिए 29 सितंबर को मतदान होगा. जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के कुल 141 पदों में से 9 पंचायत प्रधान, 17 उप प्रधान, एक पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी), 2 जिला परिषद सदस्य और 112 पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में चुनाव आदर्श आचार संहिता जारी है.
इस दिन होगी मतगणना
राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का तारीख रखी गई थी. इसके बाद अब नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को होगी. जिसके बाद 18 सितंबर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय में की जाएगी. वहीं, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतगणना 30 सितंबर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगी.