शिमला: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 4.0 प्रतिशत बेरोजगारी की दर है. वहीं, प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 7 लाख 42 हजार 845 आवेदन रजिस्टर हैं. ये जानकारी उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने करसोग से विधायक दीपराज के सवाल पर दी गई.
करसोग से विधायक दीपराज का सवाल
मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान करसोग विधायक दीपराज ने सदन में प्रश्न उठाया कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर कितनी है और बेरोजगारों की संख्या कितनी है? उन्होंने पूछा की सदन में ये बताया जाए की सरकार ने अब तक अपने कार्यकाल में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में कितना रोजगार प्रदान किया है?
उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान का जवाब
वहीं, इस सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार प्रदेश की बेरोजगारी की दर 4.0 प्रतिशत है. जबकि हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 7,42,845 आवेदक रजिस्टर हैं, लेकिन उद्योग मंत्री ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि ये सभी पंजीकृत आवेदक बेरोजगार ही हों.
सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार
उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने सदन में बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में सरकारी क्षेत्र में 3,159 लोगों को रोजगार प्रदान किया है. वहीं, गैर सरकारी क्षेत्रों में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार कार्यालयों के माध्यम से 9,317 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है. इसके अलावा यह भी सूचित किया जाता है कि गैर सरकारी क्षेत्र या फिर निजी क्षेत्र के उद्योगों एवं नियोक्ताओं द्वारा रोजगार उनके स्तर पर भी प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: वाटर कमीशन ने 6 माह में की करोड़ों की कमाई, आयोग पर खर्च हुए इतने लाख