ETV Bharat / state

विधायकों ने पूछा डेढ़ साल में सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में कितना दिया रोजगार, सरकार बोली, एकत्रित कर रहे हैं सूचना - Sukhu Govt on Employment - SUKHU GOVT ON EMPLOYMENT

Himachal Monsoon Session 2024: हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन में विधायकों द्वारा रोजगार पर पूछे सवाल पर सत्ता पक्ष का जवाब आया कि 'सूचना एकत्रित की जा रही है'. अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवा विस्तार और नए संस्थान खोलने को लेकर भी सरकार का यही जवाब रहा की सूचना एकत्रित की जा रही है.

Himachal Monsoon Session 2024
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 6:55 AM IST

शिमला: विधानसभा में बजट सेशन से लेकर मानसून सेशन और विंटर सेशन के दौरान कई बार ऐसे अवसर आते हैं, जब विधायकों की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब इस प्रकार आता है- सूचना एकत्रित की जा रही है. इस दफा भी हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन में कई सवालों के जवाब में सरकार ने इसी नेचर के जवाब दिए हैं. गुरुवार को करसोग से भाजपा विधायक दीपराज व झंडूता से भाजपा विधायक जेआर कटवाल ने रोजगार से संबंधित सवाल किया था. दोनों विधायकों के संयुक्त सवाल में पूछा गया था कि डेढ़ साल के अंतराल में सरकार ने सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में कितने लोगों को रोजगार दिया. साथ ही दोनों सदस्यों ने बेरोजगारी दर को लेकर भी जानकारी मांगी थी. ये तारांकित सवाल संख्या 2098 थी. सवाल को लेकर उद्योग मंत्री की तरफ से छह शब्दों का लिखित जवाब आया-सूचना एकत्रित की जा रही है. यानी सरकार ने डेढ़ साल में सरकारी सेक्टर में कितनी नौकरियां दी, इसकी सूचना भी रेडीमेड नहीं है. ये सूचना एकत्रित की जा रही है, ऐसा कहा गया.

चार विधायकों ने छह हिस्सों में पूछा सवाल, जवाब फिर वही

इसी तरह भाजपा विधायकों डॉ. जनकराज, रणधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल व सुधीर शर्मा ने सरकार से जानना चाहा था कि अब तक के कार्यकाल में कितने अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया. अनस्टारड सवाल संख्या 927 के तौर पर चारों के संयुक्त सवाल के छह हिस्से थे. उनमें सभी ने ये जानना चाहा था कि कितने ओएसडी को सरकार ने कैबिनेट रैंक दिया है. इन पर कितनी धनराशि खर्च की गई और इनकी नियुक्ति से सरकार को क्या लाभ हुए? वित्त विभाग किस नीति के अनुसार इनको री-अंगेज कर रहा है अथवा सेवा विस्तार दे रहा है. क, ख, ग, घ, ड और च, इन छह हिस्सों में बंटे सवाल का जवाब भी छह शब्दों का आया-सूचना एकत्रित की जा रही है. ये लिखित जवाब सीएम की तरफ से दिया गया.

कितने नए संस्थान खोलने की अधिसूचना जारी हुई, जवाब फिर वही

इसी तरह तीन भाजपा विधायकों सतपाल सिंह सत्ती, रणधीर शर्मा व राकेश जम्वाल ने सरकार से जानना चाहा था कि गत वर्ष से 15 जनवरी 2024 तक कितने नए संस्थान खोलने की अधिसूचना जारी की गई? साथ ही पूछा था कि इस अवधि में कौन-कौन से नए कार्यालय खोले गए और क्या उनके लिए धनराशि का प्रावधान व पदों का सृजन कर दिया गया है? ये सवाल भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विभागों से संबंधित था, लेकिन इसका जवाब भी यही आया-सूचना अभी भी एकत्रित की जा रही है. ये प्रश्न संख्या 1632 तारांकित सवाल था. ये सारे सवाल एक ही दिन के हैं.

ये भी पढ़ें: अब देरी से EMI कटने पर नहीं लगेगी पेनल्टी, सुक्खू सरकार ने स्टेट बैंकर कमेटी को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के तबादलों में दोहरे मापदंड पर हाईकोर्ट की सख्ती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ अदालत की कड़ी टिप्पणी

ये भी पढ़ें: आदेश की अनुपालना न होने से पीडब्ल्यूडी के टॉप ऑफिसर्स पर लटकी जेल जाने की तलवार, हाईकोर्ट ने कहा-अदालत का कीमती समय बर्बाद कर रही सरकार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 10 सितंबर को पेंशन की टेंशन, सुखविंदर सरकार ने फिर लिया 700 करोड़ का कर्ज

शिमला: विधानसभा में बजट सेशन से लेकर मानसून सेशन और विंटर सेशन के दौरान कई बार ऐसे अवसर आते हैं, जब विधायकों की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब इस प्रकार आता है- सूचना एकत्रित की जा रही है. इस दफा भी हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन में कई सवालों के जवाब में सरकार ने इसी नेचर के जवाब दिए हैं. गुरुवार को करसोग से भाजपा विधायक दीपराज व झंडूता से भाजपा विधायक जेआर कटवाल ने रोजगार से संबंधित सवाल किया था. दोनों विधायकों के संयुक्त सवाल में पूछा गया था कि डेढ़ साल के अंतराल में सरकार ने सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में कितने लोगों को रोजगार दिया. साथ ही दोनों सदस्यों ने बेरोजगारी दर को लेकर भी जानकारी मांगी थी. ये तारांकित सवाल संख्या 2098 थी. सवाल को लेकर उद्योग मंत्री की तरफ से छह शब्दों का लिखित जवाब आया-सूचना एकत्रित की जा रही है. यानी सरकार ने डेढ़ साल में सरकारी सेक्टर में कितनी नौकरियां दी, इसकी सूचना भी रेडीमेड नहीं है. ये सूचना एकत्रित की जा रही है, ऐसा कहा गया.

चार विधायकों ने छह हिस्सों में पूछा सवाल, जवाब फिर वही

इसी तरह भाजपा विधायकों डॉ. जनकराज, रणधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल व सुधीर शर्मा ने सरकार से जानना चाहा था कि अब तक के कार्यकाल में कितने अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया. अनस्टारड सवाल संख्या 927 के तौर पर चारों के संयुक्त सवाल के छह हिस्से थे. उनमें सभी ने ये जानना चाहा था कि कितने ओएसडी को सरकार ने कैबिनेट रैंक दिया है. इन पर कितनी धनराशि खर्च की गई और इनकी नियुक्ति से सरकार को क्या लाभ हुए? वित्त विभाग किस नीति के अनुसार इनको री-अंगेज कर रहा है अथवा सेवा विस्तार दे रहा है. क, ख, ग, घ, ड और च, इन छह हिस्सों में बंटे सवाल का जवाब भी छह शब्दों का आया-सूचना एकत्रित की जा रही है. ये लिखित जवाब सीएम की तरफ से दिया गया.

कितने नए संस्थान खोलने की अधिसूचना जारी हुई, जवाब फिर वही

इसी तरह तीन भाजपा विधायकों सतपाल सिंह सत्ती, रणधीर शर्मा व राकेश जम्वाल ने सरकार से जानना चाहा था कि गत वर्ष से 15 जनवरी 2024 तक कितने नए संस्थान खोलने की अधिसूचना जारी की गई? साथ ही पूछा था कि इस अवधि में कौन-कौन से नए कार्यालय खोले गए और क्या उनके लिए धनराशि का प्रावधान व पदों का सृजन कर दिया गया है? ये सवाल भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विभागों से संबंधित था, लेकिन इसका जवाब भी यही आया-सूचना अभी भी एकत्रित की जा रही है. ये प्रश्न संख्या 1632 तारांकित सवाल था. ये सारे सवाल एक ही दिन के हैं.

ये भी पढ़ें: अब देरी से EMI कटने पर नहीं लगेगी पेनल्टी, सुक्खू सरकार ने स्टेट बैंकर कमेटी को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के तबादलों में दोहरे मापदंड पर हाईकोर्ट की सख्ती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ अदालत की कड़ी टिप्पणी

ये भी पढ़ें: आदेश की अनुपालना न होने से पीडब्ल्यूडी के टॉप ऑफिसर्स पर लटकी जेल जाने की तलवार, हाईकोर्ट ने कहा-अदालत का कीमती समय बर्बाद कर रही सरकार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 10 सितंबर को पेंशन की टेंशन, सुखविंदर सरकार ने फिर लिया 700 करोड़ का कर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.