शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज गुरुवार को आठवां दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले रणधीर शर्मा का नए संस्थानों पर पूछे गए सवाल की गूंज सुनाई देगी. इसके बाद सुदर्शन शर्मा के राजस्व विभाग से संबंधित गैर मौरूसी को लेकर पूछे गए सवाल पर सदन में चर्चा होगी. अजय सोलंकी ने डेवलपमेंट प्लान से संबंधित सवाल पूछा है. वहीं, रीना कश्यप ने रिक्त पद को लेकर सवाल किया है. जिस पर भी सदन में आज चर्चा होगी.
सदन में गूंजेंगे ये मामले
विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पर्यटन को बढ़ावा, पेयजल शुल्क, चिकित्सकों की नियुक्तियां, सिंचाई योजना, निविदाएं, धन का दुरुपयोग, उठाऊ पेयजल योजना, पदोन्नति लाभ, रज्जू मार्ग, बस सेवा, सीमेंट कारखाना, पक्की सड़क, जीरो एनरोलमेंट, विधायक निधि, अवैध कटान, रोजगार, क्रिप्टोकरेंसी, बिजली मीटर व देनदारियों को लेकर विधायकों ने सवाल पूछे हैं. आज सदन में 65 सवाल लिस्टेड हैं.
सभा पटल पर रखे जाएंगे ये कागजात
- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, ग्रुप-बी, भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2024 जोकि अधिसूचना संख्या: पब-ए(3)-7/2019, दिनांक 27.03.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 29.04.2024 को प्रकाशित, की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
- कृषि मंत्री चन्द्र कुमार भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग, निदेशक, कृषि, ग्रुप-ए, भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2024 जोकि अधिसूचना संख्या: एग्र0-ए-बी(7)-2/2024 (लूज), दिनांक 29.08.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 31.08.2024 को प्रकाशित, की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग, प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा विद्यालय-नई व्यवस्था, ग्रुप-बी, भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2024 जोकि अधिसूचना संख्या: ई0डी0एन0-ख(7)-2/2019-I, दिनांक 27.07.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 31.07.2024 को प्रकाशित, की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.