ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र का आज चौथा दिन, सदन में 66 सवाल लिस्टेड, इन मामलों होगी चर्चा - Himachal Monsoon Session 2024 - HIMACHAL MONSOON SESSION 2024

Himachal Assembly Monsoon Session 2024: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में आज 66 साल लिस्टेड हैं. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र की कार्यवाही आज 11 बजे शुरू होगी.

Himachal Assembly Monsoon Session 2024
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 9:31 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज शुक्रवार को चौथा दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले मल्टी टास्क वर्कर, स्मार्ट सिटी, औद्योगिक इकाइयां, अल्ट्रासाउंड सुविधा, उत्तम प्रजाति के बीज, सीटी स्कैन, पावर प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण, भूमिहीन परिवार, पुल निर्माण, महाविद्यालय का विलय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, सड़कों का नुकसान, वेंटीलेटर ऑक्सीजन प्लांट, उठाऊ सिंचाई योजना व बरसात से हुए नुकसान आदि विषय पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सभा पटल पर रखे जाएंगे. इसी तरह सदन में नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. वहीं, आज नियम-130 के तहत भी प्रस्ताव पर चर्च होगी. प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 66 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 46 सवाल तारांकित हैं.

कागजात जो सभा पटल पर रखे जाएगें

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (रोजगार के नियम एवं अधिनियम, 1996 की धारा 26 तहत हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का 14वां वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 (विलम्ब के कारणों सहित), की प्रति सभा पटल पर रखेगें. वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्य अधिनियम, 1986 (1987 का अधिनियम संख्या 4) की धारा 8 (4) के तहत डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, 2016-17, 2017-18, 2018- 2019-20 एवं 2020-21 (विलम्ब के कारणों सहित) की प्रति सभा पटल पर रखेगें.

नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

विधानसभा के मानसून सत्र में आज सतपाल सिंह सत्ती, "हमीरपुर में नीट की कोचिंग ले रहे छात्र के पीजी (Paying Guest) के तीसरी मंजिल से गिरने के कारण संदिग्ध मौत पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा राकेश कालिया, "मायादास सदन से चिंतपूर्णी मंदर के लिए बनाये जा रहे रज्जू मार्ग के कारण स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय नुकसान होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. बलबीर सिंह वर्मा, "सैज-देश चौपाल-नेरवा कुपवी सड़क के चाननी नाला के पास लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं, अनुराधा राणा, "भारी बरसात के कारण सिस्सू पुल के क्षतिग्रस्त होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेगीं.

नियम-130 के तहत चर्चा

प्रदेश में भारी बरसात/आपदा कारण जनमानस, सड़कों, पुलं घरों, फसलों, सरकारी भवनों, निजी भूमि, पेयजल व सिंचाई योजनाओं को हुए नुकसान पर चर्चा होगी. वहीं, त्रिलोक जम्वाल, बलबीर सिंह वर्मा, सुख राम चौधरी व राकेश जम्वाल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सदन में विचार के पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: MRP से अधिक दाम वसूलने पर शराब विक्रेताओं को लगा लाखों का जुर्माना, सरकार ने पेश किए आंकड़े

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ की बैठक, 2025 तक ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डीजीपी तक के पास नहीं सरकारी आवास, शिमला में 41 सरकारी आवास खाली, लेकिन रहने लायक नहीं

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज शुक्रवार को चौथा दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले मल्टी टास्क वर्कर, स्मार्ट सिटी, औद्योगिक इकाइयां, अल्ट्रासाउंड सुविधा, उत्तम प्रजाति के बीज, सीटी स्कैन, पावर प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण, भूमिहीन परिवार, पुल निर्माण, महाविद्यालय का विलय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, सड़कों का नुकसान, वेंटीलेटर ऑक्सीजन प्लांट, उठाऊ सिंचाई योजना व बरसात से हुए नुकसान आदि विषय पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सभा पटल पर रखे जाएंगे. इसी तरह सदन में नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. वहीं, आज नियम-130 के तहत भी प्रस्ताव पर चर्च होगी. प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 66 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 46 सवाल तारांकित हैं.

कागजात जो सभा पटल पर रखे जाएगें

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (रोजगार के नियम एवं अधिनियम, 1996 की धारा 26 तहत हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का 14वां वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 (विलम्ब के कारणों सहित), की प्रति सभा पटल पर रखेगें. वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्य अधिनियम, 1986 (1987 का अधिनियम संख्या 4) की धारा 8 (4) के तहत डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, 2016-17, 2017-18, 2018- 2019-20 एवं 2020-21 (विलम्ब के कारणों सहित) की प्रति सभा पटल पर रखेगें.

नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

विधानसभा के मानसून सत्र में आज सतपाल सिंह सत्ती, "हमीरपुर में नीट की कोचिंग ले रहे छात्र के पीजी (Paying Guest) के तीसरी मंजिल से गिरने के कारण संदिग्ध मौत पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा राकेश कालिया, "मायादास सदन से चिंतपूर्णी मंदर के लिए बनाये जा रहे रज्जू मार्ग के कारण स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय नुकसान होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. बलबीर सिंह वर्मा, "सैज-देश चौपाल-नेरवा कुपवी सड़क के चाननी नाला के पास लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं, अनुराधा राणा, "भारी बरसात के कारण सिस्सू पुल के क्षतिग्रस्त होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेगीं.

नियम-130 के तहत चर्चा

प्रदेश में भारी बरसात/आपदा कारण जनमानस, सड़कों, पुलं घरों, फसलों, सरकारी भवनों, निजी भूमि, पेयजल व सिंचाई योजनाओं को हुए नुकसान पर चर्चा होगी. वहीं, त्रिलोक जम्वाल, बलबीर सिंह वर्मा, सुख राम चौधरी व राकेश जम्वाल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सदन में विचार के पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: MRP से अधिक दाम वसूलने पर शराब विक्रेताओं को लगा लाखों का जुर्माना, सरकार ने पेश किए आंकड़े

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ की बैठक, 2025 तक ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डीजीपी तक के पास नहीं सरकारी आवास, शिमला में 41 सरकारी आवास खाली, लेकिन रहने लायक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.