शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज बुधवार को दूसरा दिन है. 27 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में दूसरे दिन पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होगा. ऐसे में सबसे पहले प्रश्नकाल में करुणामूलक आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने, मर्ज की गई पाठशालाओं, रिक्त पद, बस सुविधा, बल्क ड्रग पार्क, आपदा से नुकसान पुल निर्माण जैसे विषयों पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 62 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 45 सवाल तारांकित हैं. सदन के दूसरे दिन भी कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.
कागजात जो सभा पटल पर रखे जाएंगे
मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दस्तावेजों की एक-एक प्रति सभा पटल पर रखेंगे. जिसमें भारत के संविधान के अनुच्छेद-309 के तहत हिमाचल प्रदेश वन विभाग, कानूनगो, वर्ग-ग (अराजपत्रित), भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2024 जोकि अधिसूचना संख्या: FFE-A (B) 2- 9/2022, दिनांक 14.03.2024 को अधिसूचित और शासकीय राजपत्र में दिनांक 26.03.2024 को प्रकाशित हुआ है. इसी तरह से सूचना का अधिकार, 2005 की धारा 25 की उप-धारा (4) के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग का 17वां वार्षिक प्रतिवेदन, 2021-22 आदि कि एक-एक प्रति सभा पटल में रखी जाएगी.
नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
नियम-62 के तहत भी दो प्रस्ताव दूसरे दिन की कार्यवाही की लिस्ट में हैं. शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया, शाहपुर के हारचक्कियां व लंज में चिकित्सकों की कमी के कारण दो व्यक्तियों की सर्पदंश से आकस्मिक मृत्यु पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसी तरह से बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी, सराज वन मंडल (बंजार) में सुराग शिल्ह जंगल में काटे गए हरे पेड़ों के अवैध कटान पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा नियम-130 के तहत प्राप्त हुए प्रस्ताव पर आगे चर्चा जारी रहेगी. जिसमें प्रदेश में भारी बरसात/आपदा के कारण जनमानस, सड़कों, पुलों, घरों, फसलों, सरकारी भवनों, निजी भूमि, पेयजल व सिंचाई योजनाओं को हुए नुकसान को चर्चा के लिए लाया जाएगा. वहीं, विधायक त्रिलोक जम्वाल, बलबीर सिंह वर्मा, सुख राम चौधरी व राकेश जम्वाल, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रस्ताव रखेंगे.