शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई (आज सुबह) 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें कुल 2,59,340 मतदाता 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. तीनों विधानसभा में कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु के कुल 6523 मतदाता हैं. वहीं, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334 और 100 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं की संख्या 72 हैं.
इसी तरह दिव्यांग वोटर की संख्या 2390 है. तीनों मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है. जिसके बाद कल सुबह के लिए सभी 315 मतदान केंद्रों को सजाया जा चुका है. वहीं, तीनों सीटों पर होने वाले मतदान को देखते हुए देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा परिधि के तहत सभी शराब के ठेके अब 24 घंटे तक के लिए बंद रहेंगे. ये शराब के ठेके अब मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर शाम 6 बजे के बाद खुलेंगे.
नियमित तौर पर होगा निरीक्षण: तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अभी 315 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, शराब के ठेकों के निरीक्षण के लिए टीमें गठित की गई हैं. इस दौरान अगर कही पर भी आदेशों की अवहेलना होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में विधानसभा की तीनों सीटों पर मतदान के लिए 2 हजार के करीब कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. इसमें रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों की संख्या भी शामिल है.
13 जुलाई को 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला: प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त होते ही 13 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 जुलाई को होगा. नालागढ़ और देहरा सीट पर पांच-पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट पर तीन प्रत्याधियों के बीच मुकाबला है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा, "तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारियों पूरी हो चुकी है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया न होने तक शाम 6 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शराब के ठेके बंद रहेंगे".
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव कल, कमल थामने वाले निर्दलीयों को चुनेगी जनता या कांग्रेस पहुंचेगी 40 पार ?