कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन ने जोर पकड़ लिया है और सेब की फसल भी देश की विभिन्न मंडियों में ले जाई जा रही है. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी सेब की फसल विभिन्न मंडियों में आ रही है और सेब की फसल को यहां पर अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. सब्जी मंडी में सेब की फसल को ₹20 से लेकर 125 रुपए प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं. जिससे बागवान को भी राहत मिली है. वहीं, बागवानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सेब के दाम बढ़ सकते हैं, जिससे बागवानों की आर्थिकी की भी काफी मजबूत होगी.
मौसम की मार से सेब की फसल प्रभावित: हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो यहां पर सेब बागवानों की आर्थिकी का प्रमुख साधन है. हिमाचल प्रदेश में हर साल 5000 करोड़ से अधिक सेब की फसल का कारोबार होता है. लेकिन इस साल मौसम सही न होने के चलते सेब उत्पादन प्रभावित होने की भी आशंका है. ऐसे में जिला कुल्लू में अभी तक 5 लाख सेब की पेटियों का कारोबार हो गया है और यह सेब सीजन सितंबर माह तक चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
पिछले साल के मुकाबले सेब की कम पैदावार: बागवान रोजाना जिला कुल्लू के विभिन्न मंडियों का रुख कर रहे हैं और बाहरी राज्यों के व्यापारी भी हाथों-हाथ सेब की फसल को खरीद रहे हैं. बंदरोल सब्जी मंडी के व्यापारी नारायण और गोवर्धन का कहना है कि इस वर्ष बीते वर्ष की तुलना में सेब की पैदावार घाटी में कम हुई है. लेकिन इसके बावजूद बागवानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीते वर्ष की तुलना में सभी फसलों के दाम किसान बागवानों को अच्छे मिल रहे है फिर वह चाहे नाशपाती हो या पल्म हो या फिर सेब.
इस बार सेब के मिल रहे अच्छे दाम: बंदरोल सब्जी मंडी में अपनी सेब की फसल बेचने के लिए पहुंचे घाटी के बागवान मेघ सिंह और ओमप्रकाश का कहना है कि उनकी आय का प्रमुख स्रोत बागवानी है और इसी पर उनके पूरे साल की आय निर्भर करती है. उन्होंने कहा की इस वर्ष बीते वर्षों की तुलना में सेब के काफी अच्छे दाम उन्हें मिल रहे है. हालांकि, इस बार घाटी में सेब की फसल की पैदावार कम हुई है. लेकिन सेब का दाम जिस तरह के इस बार मिल रहे है, इतने पहले कभी नहीं मिले है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में रफ्तार पकड़ने लगा APPLE सीजन, इस बार बाजार में महंगा हो सकता है सेब