ETV Bharat / state

सुनहरी बाग मस्जिद को ध्वस्त करने का मामला हेरिटेज कमेटी के पास पहुंचा, ट्रैफिक पुलिस ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

Sunehri Bagh Mosque: सुनहरी बाग स्थित मस्जिद को ध्वस्त करने के मामले पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मामले को हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी को सौंप दिया गया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 9:11 PM IST

d
d

नई दिल्लीः सुनहरी बाग स्थित मस्जिद को ध्वस्त करने का मामला विचार करने के लिए हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी (एचसीसी) को भेज दिया गया है. इस बात की सूचना बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी. सुनवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संजय जैन ने कहा कि ये याचिका अब निष्प्रभावी हो गई है, क्योंकि अब इस मामले पर एचसीसी विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता एचसीसी के फैसले का पूर्वानुमान नहीं कर सकते हैं. तब कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील विराज आर दातार से कहा कि अब ध्वस्तीकरण पर कोई भी फैसला एचसीसी ही लेगी. ऐसे में इस याचिका का क्या मतलब है? तब दातार ने कहा कि वे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं. अगर ये याचिका नहीं होगी और अगर एचसीसी का कोई प्रतिकूल फैसला आता है तो उन्हें 48 घंटे में कोर्ट आना होगा. उसके बाद कोर्ट ने मार्च में सुनवाई करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः सुनहरी बाग मस्जिद के मुद्दे को लेकर एलजी से मिले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, समाधान को लेकर की बातचीत

दरअसल, मज्सिद के इमाम अब्दुल अजीज ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से एक अखबार में जारी उस इश्तेहार को चुनौती दी है, जिसमें मस्जिद को हटाने को लेकर लोगों की राय मांगी गई है. याचिका में कहा गया है कि मस्जिद डेढ़ सौ साल पुरानी है और ये दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. याचिका में मांग की गई है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और केंद्रीय गृह और शहरी मामलों के मंत्रालय को इस मस्जिद को कोई भी नुकसान करने से रोका जाए.

याचिका में कहा गया है कि इस मस्जिद के मामले में कोई हिन्दू-मुस्लिम एजेंडा नहीं है, जैसा कि कुछ राजनीतिक दल कह रहे हैं. इसका आगामी चुनावों से भी कोई लेना-देना नहीं है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने ट्रैफिक की समस्या बताकर इश्तेहार दिया है. याचिका में कहा गया है कि सुनहरी बाग स्थित इस मस्जिद से ट्रैफिक संचालन में कोई समस्या पैदा नहीं हुई. ये मस्जिद करीब सौ सालों से अपनी जगह पर खड़ी है और कभी भी ट्रैफिक के लिए बाधा नहीं बनी.

यह भी पढ़ेंः सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार

नई दिल्लीः सुनहरी बाग स्थित मस्जिद को ध्वस्त करने का मामला विचार करने के लिए हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी (एचसीसी) को भेज दिया गया है. इस बात की सूचना बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी. सुनवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संजय जैन ने कहा कि ये याचिका अब निष्प्रभावी हो गई है, क्योंकि अब इस मामले पर एचसीसी विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता एचसीसी के फैसले का पूर्वानुमान नहीं कर सकते हैं. तब कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील विराज आर दातार से कहा कि अब ध्वस्तीकरण पर कोई भी फैसला एचसीसी ही लेगी. ऐसे में इस याचिका का क्या मतलब है? तब दातार ने कहा कि वे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं. अगर ये याचिका नहीं होगी और अगर एचसीसी का कोई प्रतिकूल फैसला आता है तो उन्हें 48 घंटे में कोर्ट आना होगा. उसके बाद कोर्ट ने मार्च में सुनवाई करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः सुनहरी बाग मस्जिद के मुद्दे को लेकर एलजी से मिले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, समाधान को लेकर की बातचीत

दरअसल, मज्सिद के इमाम अब्दुल अजीज ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से एक अखबार में जारी उस इश्तेहार को चुनौती दी है, जिसमें मस्जिद को हटाने को लेकर लोगों की राय मांगी गई है. याचिका में कहा गया है कि मस्जिद डेढ़ सौ साल पुरानी है और ये दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. याचिका में मांग की गई है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और केंद्रीय गृह और शहरी मामलों के मंत्रालय को इस मस्जिद को कोई भी नुकसान करने से रोका जाए.

याचिका में कहा गया है कि इस मस्जिद के मामले में कोई हिन्दू-मुस्लिम एजेंडा नहीं है, जैसा कि कुछ राजनीतिक दल कह रहे हैं. इसका आगामी चुनावों से भी कोई लेना-देना नहीं है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने ट्रैफिक की समस्या बताकर इश्तेहार दिया है. याचिका में कहा गया है कि सुनहरी बाग स्थित इस मस्जिद से ट्रैफिक संचालन में कोई समस्या पैदा नहीं हुई. ये मस्जिद करीब सौ सालों से अपनी जगह पर खड़ी है और कभी भी ट्रैफिक के लिए बाधा नहीं बनी.

यह भी पढ़ेंः सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.