जयपुर: बाजार में काफी कम कीमत पर मिलने वाला हेपेटाइटीस बी टीके की शॉर्टेज हो गई है. राजधानी जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ निजी मेडिकल स्टोर्स पर भी यह टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा. दरअसल, यह टीका नवजात बच्चों को लगाया जाता है और नवजात बच्चों को लगने वाली पहली वैक्सीन में हेपेटाइटीस बी वैक्सीन शामिल है, जिसके चलते निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के प्रभावित होने की आशंका है.
हालांकि, सरकारी अस्पतालों में इसकी किल्लत सामने नहीं आई है. जयपुर शहर के अधिकांश निजी अस्पतालों में इस टीके की अनुपलब्धता बनी हुई है. राजधानी जयपुर के रहने वाले योगेश मेहरा ने बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी जयपुर के एक निजी अस्पताल में हुई थी और नवजात बच्ची को हेपेटाइटीस बी का टीका लगना था, लेकिन अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं था ऐसे में शहर के अलग अलग मेडिकल स्टोर्स पर तलाश की गई तो हैपेटाइटीस बी टीका नहीं मिल पाया.
आखिर में काफी जद्दोजहद के बाद टीका उपलब्ध हुआ. हेपेटाइटीस बी वैक्सीन को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को कहना है कि वैक्सीन की उपलब्धता काफी समय से नियमित नहीं है. रोजाना कई परिजन इस वैक्सीन को लेने के लिए आते हैं, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
पढ़ें : WHO ने सिंगल डोज के उपयोग के लिए फोर्थ जनरेशन के HPV वैक्सीन को दी मंजूरी - HPV VACCINE
निर्देश दिए : मामले को लेकर ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने बताया कि हमारी जानकारी में आया है कि कुछ जगह इस वैक्सीन की शॉर्टेज है. इस मामले में वैक्सीन निर्माताओं को हेपेटाइटीस बी की वैक्सीन की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों के अलावा गेस्ट्रो के मरीजों को भी कई बार दिक्कतें आती हैं. हेपेटाइटीस बी वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर ने भी माना कि शॉर्टेज की शिकायतें सामने आ रही है.