शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को जल शक्ति विभाग में एक अधिकारी हेमंत कुमार को पदोन्नति दी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पांच बीडीओ को भी ट्रांसफर किया गया है. हेमंत कुमार की पदोन्नति और बीडीओ के ट्रांसफर को लेकर सरकार द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं. एक आदेश में जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता पद पर सेवाएं दे रहे हेमंत कुमार को पदोन्नित करके चीफ इंजीनियर बनाया गया है. जिन्हें अभी पदोन्नति के बाद पोस्टिंग नहीं दी गई है. इस बारे में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. जिसके बाद उन्हें विभाग द्वारा पोस्टिंग भी दी जाएगी.
ग्रामीण विकास विभाग में बीडीओ का ट्रांसफर: वहीं, ग्रामीण विकास विभाग में पांच बीडीओ को भी इधर उधर किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतु मंडल ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक हमीरपुर में बमसन के लिए बदले गए बीडीओ सिकंदर को अब मंडी जिले के विकासखंड बल्ह का बीडीओ लगाया गया है. इसी तरह से विकासखंड ठियोग के बीडीओ कंवर तन्मय को जिला कांगड़ा के तहत विकासखंड नगरोटा का बीडीओ लगाया गया है.
आदेश के बाद इधर उधर किए बीडीओ: इसके अलावा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में तैनात बीडीओ को जिला कांगड़ा के तहत नूरपुर विकासखंड का बीडीओ लगाया गया है. विकासखंड लंबाहों के लिए ट्रांसफर किए गए बीडीओ के तबादला आदेश अब रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, इसके अलावा जिला कांगड़ा के तहत विकासखंड पंचरूखी में तैनात बीडीओ को अब विकासखंड लंबाहों का बीडीओ लगाया गया है.