ETV Bharat / state

आपके इलाके में है जल जमाव तो 1800110093 पर करें कॉल, दिल्ली सरकार ने जारी किया नंबर - DELHI WATER LOGGING

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:00 PM IST

AAP govt calls emergency meet: पहली बारिश में बेहाल हुई दिल्ली को लेकर AAP सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग की. इसमें सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. साथ ही सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया.

सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की.
सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई बारिश से उत्पन्न हालात के बाद सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की. इसमें शामिल मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन ने विभागों के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर निर्देश दिए. बैठक के बाद जल मंत्री आतिशी ने बताया कि हर विभाग को QRT (क्विक रेस्पॉन्स टीम) टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. टीम जलभराव से संबंधित शिकायत को कैसे दूर कर सकती हैं, यह कार्य करेगी. आम लोगों को जलभराव से संबंधित शिकायत और सूचना देने के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1800110093 और 8130188222 जारी किया है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जलभराव के लिहाज से जो भी संवेदनशील जगह है उसकी एक नई सूची और वहां पर जल निकासी के लिए पंपिंग सेट को दुरुस्त करने को कहा गया है. इसकी रिपोर्ट सुबह 10 बजे तक मांगी गई है. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे में कंट्रोल रूम बनाने को कहा है, ताकि जलभराव की शिकायत को तुरंत दूर किया जा सके.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुछ घंटे में जो बारिश हुई है वह आमतौर पर मानसून के दौरान होने वाली कुल बारिश का 25 फीसदी है. ऐसी बारिश करीब 90 साल बाद दिल्ली में हुई है. बता दें, दिल्ली एनसीआर में गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ.

जललभराव से निपटने के लिए यह निर्णय लिए गए

  1. सभी जल संबंधित विभागों DJB, MCD और I&FC का एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम तैयार होगा, जो 24 घंटे जल-ज़माव पर नज़र रखेगा और एक्शन लेगा.
  2. सभी विभाग आज रात तक मोबाइल वाटर पंप का जायज़ा लेकर सुनिश्चित करेंगे की सभी पम्प पानी निकालने को तैयार है.
  3. हर विभाग Quick Response Teams बनाकर ज़मीनी स्तर पर जलजमाव दूर करने के लिए तैनात रहेंगे.
  4. ⁠दिल्ली जल बोर्ड की ओर से हर ज़ोन में recyclers को लगाया जाएंगे, ताकि stormwater drains की कमी से अगर नाले में पानी और सिल्ट भर जाए तो उन्हें साफ़ किया जाए. इसलिए लिए ज़रूरत मुताबिक़ श्रमिक भी तैनात किए जाएंगे.
  5. जलजमाव की कोई शिकायत हो तो 1800110093 पर कॉल करे या 8130188222 पर व्हाट्सएप कर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें.

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई बारिश से उत्पन्न हालात के बाद सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की. इसमें शामिल मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन ने विभागों के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और जलभराव की समस्या से निपटने को लेकर निर्देश दिए. बैठक के बाद जल मंत्री आतिशी ने बताया कि हर विभाग को QRT (क्विक रेस्पॉन्स टीम) टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. टीम जलभराव से संबंधित शिकायत को कैसे दूर कर सकती हैं, यह कार्य करेगी. आम लोगों को जलभराव से संबंधित शिकायत और सूचना देने के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1800110093 और 8130188222 जारी किया है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जलभराव के लिहाज से जो भी संवेदनशील जगह है उसकी एक नई सूची और वहां पर जल निकासी के लिए पंपिंग सेट को दुरुस्त करने को कहा गया है. इसकी रिपोर्ट सुबह 10 बजे तक मांगी गई है. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे में कंट्रोल रूम बनाने को कहा है, ताकि जलभराव की शिकायत को तुरंत दूर किया जा सके.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुछ घंटे में जो बारिश हुई है वह आमतौर पर मानसून के दौरान होने वाली कुल बारिश का 25 फीसदी है. ऐसी बारिश करीब 90 साल बाद दिल्ली में हुई है. बता दें, दिल्ली एनसीआर में गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ.

जललभराव से निपटने के लिए यह निर्णय लिए गए

  1. सभी जल संबंधित विभागों DJB, MCD और I&FC का एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम तैयार होगा, जो 24 घंटे जल-ज़माव पर नज़र रखेगा और एक्शन लेगा.
  2. सभी विभाग आज रात तक मोबाइल वाटर पंप का जायज़ा लेकर सुनिश्चित करेंगे की सभी पम्प पानी निकालने को तैयार है.
  3. हर विभाग Quick Response Teams बनाकर ज़मीनी स्तर पर जलजमाव दूर करने के लिए तैनात रहेंगे.
  4. ⁠दिल्ली जल बोर्ड की ओर से हर ज़ोन में recyclers को लगाया जाएंगे, ताकि stormwater drains की कमी से अगर नाले में पानी और सिल्ट भर जाए तो उन्हें साफ़ किया जाए. इसलिए लिए ज़रूरत मुताबिक़ श्रमिक भी तैनात किए जाएंगे.
  5. जलजमाव की कोई शिकायत हो तो 1800110093 पर कॉल करे या 8130188222 पर व्हाट्सएप कर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें.

यह भी पढ़ेंः एक रात की बारिश से दिल्ली हुई 'पानी-पानी', बुराड़ी की सड़कें जलमग्न होने से बढ़ी परेशानी

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर भी भरा बारिश का पानी, गेट के अंदर तक पहुंचा, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सपा नेता रामगोपाल यादव के आवास में घुसा पानी, बड़ी मुश्किल से निकले, देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश का 88 साल का टूटा रिकॉर्ड, दो महीने तक अधिकारियों की छुट्टी रद्द - Delhi LG called meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.