आगरा: रामनगरी अयोध्या को केंद्र में रखते हुए यूपी के पांच जिलों से जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. यूपी सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल पर ये हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. कंपनी ने इसके लिए किराया चार्ट भी जारी किया है. यह सेवा शुरू होने के बाद आगरा से अयोध्या की हवाई यात्रा 135 मिनट में होने लगेगी. इसके साथ ही मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस से भी अयोध्या के लिए हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी है. जानें किराया और लगने वाला समय.
बता दें यूपी में पीपीपी मॉडल पर हेली सेवाएं शुरू हो जा रही हैं. हेलीकॉप्टर की क्षमता 5 यात्रियों की है. हेलीकॉप्टर से राम मन्दिर हवाई दर्शन, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या, अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या, अयोध्या से आगरा, आगरा से अयोध्या तक की यात्रा के लिए हवाई सुविधा प्रदान की जाएगी.
सबसे ज्यादा किराया आगरा और मथुरा का: कंपनी की ओर से जारी किराया चार्ट में प्रति व्यक्ति राम मंदिर हवाई दर्शन के लिए 4130 रुपये खर्च करने होंगे. अयोध्या से गोरखपुर और गोरखपुर से अयोध्या के लिए 13373 रुपये, अयोध्या से बनारस और बनारस से अयोध्या के लिए 18388 रुपये, अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या के लिए 15045 रुपये, अयोध्या से प्रयागराज और प्रयागराज से अयोध्या के लिए 16717 रुपये, अयोध्या से मथुरा और मथुरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपये और अयोध्या से आगरा और आगरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपये एक तरफ का किराया निर्धारित किया गया है.
40 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर : राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी किराया चार्ट में अभी मूल किराये से 40 प्रतिशत छूट का आफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही हर टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि, हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान प्रति यात्री अधिकतम सामान 5 किग्रा तक का लेगेज ले जा सकेगा. इसके साथ ही अभी बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू रहेगी. 60 घंटे से अधिक होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी.
तिथि अभी घोषित नहीं, डीएम बोले-उड़ान जल्द : राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी की गई सूचना में केवल किराए और शहरों के नाम ही अंकित हैं. कब से कंपनी इन शहरों के लिए उड़ान शुरू करेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में आगरा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा कि जल्द ही आगरा से उड़ान जल्द शुरू होगी.
ये है टिकट दर
आगरा से अयोध्या 45135 रुपये
मथुरा से अयोध्या 45135 रुपये
गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये
वाराणसी से अयोध्या 18388 रुपये
लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये
राम मंदिर का हवाई दर्शन 5833