ETV Bharat / state

हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से शुरू होगी हेली सेवा, इतना है किराया - Munsiyari Heli Service

Heli Service Started सीमांत जनपद के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उनका सफर आसान होने वाला है. हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू होने वाली है. जिससे लोगों के कई घंटों का सफर कम हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:05 AM IST

पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए शुरू होगी हेली सेवा

हल्द्वानी: कुमाऊं के आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 22 फरवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के तहत लोग हल्द्वानी के गौलापर स्थित हेलीपैड से पिथौरागढ़-मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है.

हेली सेवा कंपनी ने 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था. इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति दी है. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हेलीपैड में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है. 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू होगी. एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड बनेगा हेली मेडिकल सर्विस वाला देश का पहला राज्य, जल्द शुरू होगी सेवा

हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए पहली हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:45 बजे है, पिथौरागढ़ के लिए 9:35 बजे और चंपावत के लिए 11:05 बजे सेवा संचालित होगी. चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रखा गया है. जबकी पिथौरागढ़ के लिए 3000 और मुनस्यारी के लिए किराया 3500 तय किया गया है. इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों के पास यात्रा के लिए एक और सेवा का विकल्प मिल सकेगा. इसके अलावा पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी. गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटा कैलाश दर्शन के बाद से वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए शुरू होगी हेली सेवा

हल्द्वानी: कुमाऊं के आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 22 फरवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के तहत लोग हल्द्वानी के गौलापर स्थित हेलीपैड से पिथौरागढ़-मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है.

हेली सेवा कंपनी ने 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था. इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति दी है. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हेलीपैड में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है. 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू होगी. एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड बनेगा हेली मेडिकल सर्विस वाला देश का पहला राज्य, जल्द शुरू होगी सेवा

हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए पहली हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:45 बजे है, पिथौरागढ़ के लिए 9:35 बजे और चंपावत के लिए 11:05 बजे सेवा संचालित होगी. चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रखा गया है. जबकी पिथौरागढ़ के लिए 3000 और मुनस्यारी के लिए किराया 3500 तय किया गया है. इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों के पास यात्रा के लिए एक और सेवा का विकल्प मिल सकेगा. इसके अलावा पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी. गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटा कैलाश दर्शन के बाद से वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.