लखनऊ/ सहारनपुर/ अमरोहा: यूपी में 26 जून से मानसून की बारिश शुरू है. इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, मगर इसके साथ ही मुसीबतें भी बढ़ने लगी हैं. सहारनपुर में घनघोर बारिश से शाकंभरी खोल में पानी भर गया है तो बलरामपुर में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. एक बच्चे की मौत भी हो गई है. वहीं अमरोहा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश मकान ढहने की सूचना है. इसी तरह कई अन्य जिलों में भी बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.
सहारनपुर में मूसलाधार बारिश के कारण शाकंभरी खोल में पानी आ गया. जिसके चलते मां शाकंभरी देवी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी. बाकी श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया गया. शाकंभरी मंदिर के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि दर्शन को मौसम देखकर ही घर से निकलें. उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि बाबा भूरादेव मंदिर पर बैरियर लगा दिया गया है. शाकंभरी मंदिर से ऊपर अलर्ट चौकी बनाई गई है.
अमरोहा में गिरा मकान, बच्चे की मौत
अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र के गांव सिरसा खुमार में बारिश के कारण किसान का मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों एवं पुलिस ने मलबे से लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. गांव सिरसा खुमार में किसान लईक के मकान की छत एवं दीवार गिर गई, जिसमें परिवार के लोग मालवे में दब गए. हादसे में 8 वर्षीय से मोहम्मद हसनैन की मौत हो गई.
बलरामपुर में कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी, बच्चे की मौत
बलरामपुर जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से कई गावों में पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी में डूबकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है.
बारिश और नेपाल के पहाड़ी नालों से आ रहे पानी के कारण परसहवा , मदारगड़, कमदी सहित आधा दर्जन गावों में पानी भर गया है. परसहवां मदारगण गांव के पास पूर्वी छोर पर गाइड बांध टूट जाने से करीब आधा दर्जन गावों में पानी भर गया है. परसहवा गांव में बछराज पासवान के पांच वर्षीय बेटे सत्यम की पानी में डूबकर मौत हो गई. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मंगलवार को बताया की बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है तथा कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर दी गई है.
बदायूं में बारिश से जलभराव
बदायूं में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के गांधी ग्राउंड, पनवाडी बिजली घर के पास जलभराव हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
कुशीनगर में बारिश ने पहुंचाई राहत
कुशीनगर में मंगलवार सुबह हुई मुसलाधार बारिश के चलते राहत मिली है. उधर, किसान खेतों की जुताई, धान की रोपाई और अन्य कार्यों में जुट गए हैं. बता दें कि बरसात का मौसम 16 जून से माना जाता है. पिछले साल तो मानसून समय से आ गया था, लेकिन इस साल देरी हुई है. वहीं अमेठी में मौसम पूरी तरह सुहावना है. जिले में कहीं-कही हल्की बारिश हो रही है.
जुलाई के पहले दिन उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 8.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 64% अधिक है. वहीं अब तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो 1 जून से 1 जुलाई तक अनुमान बारिश 101.3 मिमी के सापेक्ष 72.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो 29% कम है.
यूपी 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने वह हल्की बारिश की चेतावनी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
भारी बारिश वाले टॉप 10 जिले: बहराइच 27, चित्रकूट 29, कानपुर नगर 28, लखीमपुर खीरी 21, श्रावस्ती 58, सोनभद्र 21, सुल्तानपुर 27, औरैया 20, एटा 37, कासगंज 33, सहारनपुर 20 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.