रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश का मौसम 16 मार्च से बदल गया है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार को शाम को अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई. राजधानी रायपुर में भी शाम के समय अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई.
छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि: मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया कि "चक्रवात और द्रोणिका बनी हुई है जिसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदल गया है. सोमवार को कवर्धा जिले के वनांचल गांव पंडरीपानी मजगांव बिरहुलडीह सहित कुछ और गांव में ओले भी गिरे हैं. इसके साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कोरबा में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. भिलाई, दुर्ग, राजनंदगांव सहित बिलासपुर में भी हल्की बारिश और अंधड़ चली."
चक्रीय चक्रवात पश्चिम विदर्भ और उसके आसपास क्षेत्र पर स्थित है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके साथ ही एक द्रोणिका झारखंड से लेकर ओडिशा होते हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. एक द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से लेकर पश्चिम विदर्भ और उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित है, जो आंतरिक कर्नाटक होते हुए समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर पर बना हुआ है.
मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने अंधड़ चलने और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. 21 मार्च तक प्रदेश का मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम बदलने की वजह से प्रदेश का अधिकतम तापमान 2 डिग्री से 5 डिग्री तक नीचे गिर गया है.- अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक
भूपेश बघेल ने बेमौसम बारिश पर जताई चिंता: अचानक बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा-" राजनांदगांव व कवर्धा जिलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए." जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन करके किसानों को बीमा की राशि भी देने की मांग पूर्व सीएम ने की है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया.