लखनऊ: यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हो रही है, उससे माना जा रहा है कि सूबे में मानसून की एंट्री हो गई है. सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जमकर बरसात हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम वैज्ञानिकों ने 24 जून से बारिश का अनुमान जताया था, जबकि 25 जून से भारी बारिश का अलर्ट दिया था.
राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली. हालांकि इसी के साथ नम हवाओं के प्रभाव से उमस वाली भीषण गर्मी भी शुरू हो गई. करीब 3:00 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बादल छाए. इसके बाद तेज हवा के साथ ही बारिश शुरू हो गई. जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है.
राजधानी के लोग पिछले काफी दिनों से तेज धूप तथा भीषण गर्मी से काफी परेशान थे. झुलसाने वाली गर्मी से इस बार लखनऊ में भी गर्मी का रिकॉर्ड टूटा. वहीं अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्री मानसून बारिश की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में भी आज 3:00 बजे से जोरदार हवा चलने के साथ ही कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया.
मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 44 इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी. आज दोपहर बाद राजधानी लखनऊ में मौसम परिवर्तन हुआ और जोरदार बारिश हुई.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल मोहन सिंह ने बताया कि 25 जून को लखनऊ में जोरदार बारिश होने की संभावना है. फिलहाल अभी दक्षिणी पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व कुशीनगर जिले के पास आकर रुक गया है. एक-दो दिन बाद मानसूनी बारिश शुरू होने से उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. इस बार मानसूनी सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.
फर्रुखाबाद में उमड़-घुमड़कर बरसे मेघ
जिले में क़ायमगंज क्षेत्र में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. इसमें कई दिनों से अनवरत पड़ रही गर्मी से आमजनों को राहत मिली है. तेज हवा संग झमाझम जमकर मेघ बरसे. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद तापमान गिर गया है. अमृतपुर और कायमगंज तहसीलों में जमकर बरसात हुई. हालांकि सदर तहसील में अभी तक पानी नहीं बरसा.
अलीगढ़ में बारिश ने दी राहत
अलीगढ़ में सोमवार को मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी, हालांकि करीब डेढ़ घंटे की बारिश में शहर पानी-पानी हो गया. अलीगढ़ के प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया. रामघाट रोड. क्वारसी तिराहा. गांधी आई हॉस्पिटल. समद रोड. मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, दोदपुर, जीवनगढ़, मेडिकल रोड पर पानी भर गया. नगर निगम का दावा था कि जल भराव से निपटने के लिए सभी तैयारियां हैं. लेकिन पहली मानसूनी बारिश में ही शहर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के सभी छोटे-बड़े नाले भर गए. अलीगढ़ में पिछला सप्ताह भीषण गर्मी भरा रहा. यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, हालांकि पिछले दो दिनों से बादल छा रहे थे. सोमवार को बारिश पड़ने से करीब 6 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
हापुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पशुओं के लिए चारा काट रही वृद्धा सहित तीन लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें दादी, पोता और पोती घायल हो गए. अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई. गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम गढ़ावली निवासी चंपा( 75 ) अपने पोते अमित (11 ) व पोती भूमि ( 6 ) के साथ सोमवार को खेत में चारा काट रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, उरई व बरेली जिलों में बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही लगभग 50 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में दिन के समय हीट वेव कंडीशन जारी रहने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है. रविवार को उत्तर प्रदेश का उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.