ETV Bharat / state

सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश, सड़क पर बहने लगा झरना, एक घंटे तक थमे रहे HRTC बस के पहिए - HRTC Bus Stop due to Heavy Rain

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:45 PM IST

HRTC Bus Wheels Stop Due To Heavy Rain in Mandi: मंडी जिले में सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश होने से ऊपर से सड़क पर पानी का झरना बहने लगा. साथ ही रोड पर मिट्टी और पत्थर भी आ गिरा. जिसकी वजह से इस सड़क पर एक घंटे तक एचआरटीसी बस के पहिए थमे रहे. एक घंटे बाद जब बारिश रुकी, तब जाकर बस अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश
सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश (ETV Bharat)
सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश से रुकी बस (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का दौर जारी है. वहीं, भारी बारिश होने की वजह से कई जगहों पर रास्ते और खड्ड में पानी का सैलाब आ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज भी मंडी जिला में मूसलाधार बारिश हुई, इस दौरान सुंदरनगर-सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर की पहाड़ी से बरसाती पानी झरना के रूप में सड़क पर बहने लगा. ऐसे में सुंदरनगर-सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर बस का संचालन एक घंटा प्रभावित रहा. वहीं, पानी का बहाव कम होने के बाद बस अपनी गंतव्य की ओर रवाना हुई.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो की एचआरटीसी बस सुंदरनगर-सेरिकोठी रूट पर जब सेरिकोठी से थोड़ा पीछे पहुंची तो मूसलधार बारिश होने की वजह से सड़क पर ऊपर की तरफ से एक विशालकाय झरना फूट पड़ा और उसके साथ भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी सड़क पर आने लगा. वहीं, बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और बारिश के थमने का इंतजार किया. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद जब झरने का पानी कम हुआ तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पहले सड़क का मुआयना किया और फिर रास्ते से पत्थरों को हटाया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.

एचआरटीसी सुंदरनगर के बस अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने कहा, "सेरिकोठी रूट पर मूसलाधार बारिश के सड़क के ऊपर से आए भारी पानी और मलबा की वजह से एचआरटीसी बस को करीब एक घंटा रूकना पड़ा. वहीं, बाद में बारिश खत्म होने पर बस अपने निर्धारित रूट के लिए रवाना हुई".

ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं ली सुध तो लोगों ने खुद संभाला मोर्चा, आपसी सहयोग से बनाए पुल और हेलीपैड

सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार बारिश से रुकी बस (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का दौर जारी है. वहीं, भारी बारिश होने की वजह से कई जगहों पर रास्ते और खड्ड में पानी का सैलाब आ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज भी मंडी जिला में मूसलाधार बारिश हुई, इस दौरान सुंदरनगर-सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर की पहाड़ी से बरसाती पानी झरना के रूप में सड़क पर बहने लगा. ऐसे में सुंदरनगर-सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर बस का संचालन एक घंटा प्रभावित रहा. वहीं, पानी का बहाव कम होने के बाद बस अपनी गंतव्य की ओर रवाना हुई.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो की एचआरटीसी बस सुंदरनगर-सेरिकोठी रूट पर जब सेरिकोठी से थोड़ा पीछे पहुंची तो मूसलधार बारिश होने की वजह से सड़क पर ऊपर की तरफ से एक विशालकाय झरना फूट पड़ा और उसके साथ भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी सड़क पर आने लगा. वहीं, बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और बारिश के थमने का इंतजार किया. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद जब झरने का पानी कम हुआ तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पहले सड़क का मुआयना किया और फिर रास्ते से पत्थरों को हटाया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.

एचआरटीसी सुंदरनगर के बस अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने कहा, "सेरिकोठी रूट पर मूसलाधार बारिश के सड़क के ऊपर से आए भारी पानी और मलबा की वजह से एचआरटीसी बस को करीब एक घंटा रूकना पड़ा. वहीं, बाद में बारिश खत्म होने पर बस अपने निर्धारित रूट के लिए रवाना हुई".

ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं ली सुध तो लोगों ने खुद संभाला मोर्चा, आपसी सहयोग से बनाए पुल और हेलीपैड

Last Updated : Aug 17, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.