ETV Bharat / state

दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक प्रभावित - HEAVY RAIN AND WATERLOGGING - HEAVY RAIN AND WATERLOGGING

Water Logging in Delhi-NCR: करीब 1 घंटे तक रुक रुक कर हुई बरसात के बाद साउथ और वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से डूबी हुई नजर आई. बीती रात से हो रही बारिश के बाद सुबह स्कूल-दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतें हुईं.

दिल्ली में बीती रात से हो रही है तेज बारिश
दिल्ली में बीती रात से हो रही है तेज बारिश (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कुछ देर की बरसात के बाद जल भराव भी हो गया जिससे सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर की बारिश में कई इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हो गया.

दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश (SOURCE: ETV BHARAT)

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश
बुधवार तड़के 5 बजे से वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बरसात शुरू हुई. बरसात शुरू होने से पहले तेज हवाएं चल रही थी और फिर धीरे-धीरे हवाएं तो रुक गई लेकिन बरसात तेज हो गई. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, मटियाला, द्वारका, बिंदापुर इलाके में यह बरसात सुबह शुरू हुई और बादल गरजने के साथ-साथ बिजली भी चमक रही थी और तेज बरसात रुक-रुक कर लगातार रो रही थी. कुछ देर की बरसात में ही चारों ओर जल भराव हो गया. मटियाला बिंदापुर मुख्य सड़क पर तो कई जगह जल भराव हो गया जिससे लोगों को परेशानियां हुई. जल भराव की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है. वहीं ऑफिस जाने वालों को भी इससे दो चार होना पड़ता है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 से 48 घंटे इसी तरह से अलग-अलग इलाके में रुक-रुक कर बरसात होगी जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन साथ ही साथ जल भराव और जाम जैसे आफत भी झेलने पड़ेगी.

चाणक्यपुरी में भारी बारिश
साउथ दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी जोरदार बारिश हुई, यहां बारिश की वजह से कई सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया. बीती रात से ही यहां रुक रुक कर तेज बारिश देखी जा रही है.

वसंत विहार में भी बारिश
वसंत विहार एरिया में भी काफी तेज बारिश हुई है. इससे यहां भी सड़कों पर पानी भर गया. मंगलवार रात से ही दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

दिल्ली गेट पर भरा पानी
तेज बारिश के बाद दिल्ली गेट पर पानी भर गया. यहां वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. तड़के अपने घरों से निकले वाहनचालकों को पानी से लबालब भरी सड़कों से दो चोर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: देर रात हुई बारिश के बाद बदली फ़िजा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बादलों की लुकाछिपी, सुबह कई इलाकों में हुई बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कुछ देर की बरसात के बाद जल भराव भी हो गया जिससे सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर की बारिश में कई इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हो गया.

दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश (SOURCE: ETV BHARAT)

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश
बुधवार तड़के 5 बजे से वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बरसात शुरू हुई. बरसात शुरू होने से पहले तेज हवाएं चल रही थी और फिर धीरे-धीरे हवाएं तो रुक गई लेकिन बरसात तेज हो गई. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, मटियाला, द्वारका, बिंदापुर इलाके में यह बरसात सुबह शुरू हुई और बादल गरजने के साथ-साथ बिजली भी चमक रही थी और तेज बरसात रुक-रुक कर लगातार रो रही थी. कुछ देर की बरसात में ही चारों ओर जल भराव हो गया. मटियाला बिंदापुर मुख्य सड़क पर तो कई जगह जल भराव हो गया जिससे लोगों को परेशानियां हुई. जल भराव की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है. वहीं ऑफिस जाने वालों को भी इससे दो चार होना पड़ता है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 से 48 घंटे इसी तरह से अलग-अलग इलाके में रुक-रुक कर बरसात होगी जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन साथ ही साथ जल भराव और जाम जैसे आफत भी झेलने पड़ेगी.

चाणक्यपुरी में भारी बारिश
साउथ दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी जोरदार बारिश हुई, यहां बारिश की वजह से कई सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया. बीती रात से ही यहां रुक रुक कर तेज बारिश देखी जा रही है.

वसंत विहार में भी बारिश
वसंत विहार एरिया में भी काफी तेज बारिश हुई है. इससे यहां भी सड़कों पर पानी भर गया. मंगलवार रात से ही दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

दिल्ली गेट पर भरा पानी
तेज बारिश के बाद दिल्ली गेट पर पानी भर गया. यहां वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. तड़के अपने घरों से निकले वाहनचालकों को पानी से लबालब भरी सड़कों से दो चोर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: देर रात हुई बारिश के बाद बदली फ़िजा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बादलों की लुकाछिपी, सुबह कई इलाकों में हुई बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Aug 28, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.