पीलीभीत: यूपी में मानसून के फिर से सक्रिय होने के कारण जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. कई जिलों में तो मूसलाधार बारिश सितम ढाह रही है. पीलीभीत जिले में मंगलवार देर रात से ही तेज मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच पानी के तेज बहाव के चलते पीलीभीत माधोटांडा रोड पानी के तेज बहाव में बह गई.
ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह वही रास्ता है जो बीते दिनों पीलीभीत में बाढ़ आने के साथ ही बह गया था. बीते दिनों पीलीभीत में आई बाढ़ के हालात सामान्य होने के बाद इस रास्ते को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठीक कराया गया था. लेकिन, इसी बीच तेज मूसलाधार बारिश में एक बार फिर यह रास्ता पानी के साथ ही बह गया.
बता दें कि करीब 15 दिन पहले पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश के चलते यूपी के पीलीभीत समेत कई जिलों में बाढ़ आ गई थी. पीलीभीत में आई बाढ़ के चलते यहां के कई रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे. बाढ़ का पानी जब उतरा तो लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त कराया था. इस बीच मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश में माधोटांडा रोड फिर से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसून फिर से हुआ सक्रिय; 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एक सप्ताह होगी झमाझम बरसात