नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को बारिश से बड़ी राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में देर शाम हुई झमाझम बारिश ने लोगों को खूब भिगोया. लेकिन, अब भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला. आईटीओ पर लंबा जाम लग गया. वहीं, भारी बारिश के चलते हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. रात 8 बजे तक दिल्ली आने वाली करीब 10 फ्लाइट डाइवर्ट हुई हैं.
फ्लाइट डायवर्ट: दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश के कारण बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली करीब 10 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. इसमें से आठ फ्लाइटों को जयपुर और दो फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया है. बता दें कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के मोती बाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम हो गया.
#WATCHदिल्ली: भारी बारिश और जलभराव के कारण ITO के पास ट्रैफिक जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/uThlsuNgIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में आज सुबह 8:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा सेक्टर 62 स्थित NCMRWF स्टेशन में 118.5 मिमी बारिश दर्ज की गई: IMD pic.twitter.com/ORICpfZ2B7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक, रात 8:30 बजे तक सफदरजंग में 79 मिलीमीटर और पालम में 43 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं, जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सीज़न में पहली बार दिल्ली में मॉनसूनी की अच्छी बारिश हुई है. फिलहाल, मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/BOLaXBlJoA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
#WATCH भारी बारिश के बाद विधायक दुर्गेश पाठक MCD टीम के साथ ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में जलभराव वाले स्थानों पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
(सोर्स: विधायक कार्यालय) pic.twitter.com/A5iSo6IJFJ
मौसम विभाग की ओर से लगातार कई दिनों से बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा था, लेकिन छिटपुट बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से जीना मुहाल था. दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा था. इस बीच देखा जाए तो मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया था कि बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई थी.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम देखा गया। pic.twitter.com/cLmdMPXofp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
#WATCH | Delhi: Traffic congestion and slow vehicular movement witnessed on the Moti Bagh flyover after incessant rainfall in the national capital. pic.twitter.com/SQC5lv2lzS
— ANI (@ANI) July 31, 2024
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed on Minto Road after incessant rainfall in the national capital. pic.twitter.com/HnwN5lvB5w
— ANI (@ANI) July 31, 2024
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed in several parts of the national capital; visuals from Mansingh Road. pic.twitter.com/SGdn3mPXgg
— ANI (@ANI) July 31, 2024
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witness near AIIMS after incessant rainfall in the national capital. pic.twitter.com/GaiijAODtJ
— ANI (@ANI) July 31, 2024
- ये भी पढ़ें: MCD की लापरवाही से म्यूजियम में भरा पानी!, 200 साल पुरानी करोड़ों की पेंटिंग हुई बर्बाद, जानिए पूरा मामला
दिल्ली हुई जलमग्न, देखिए हाल: बारिश की वजह से दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर जलभराव हो गया है. यमुना पार के मयूर विहार, प्रीत विहार, पलका केंद्र, महादेव रोड, अशोका रोड, जंतर-मंतर एवं दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक लुटियंस जोन सहित ज्यादातर इलाके में जलभराव देखने को मिला है.
Delhi: Severe waterlogging witnessed in Old Rajinder Nagar after incessant rainfall in the national capital.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
3 students died due to drowning at an IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar on 27th July. pic.twitter.com/aMEq2N2Wb2
जलभराव से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी नहीं बचा है. एक्सप्रेस वे का सब-वे पर भी जलभराव है. जिसकी वजह से जगह जगह जाम के हालात है. गाड़िया रेंग रेंग कर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम के ऐसा ही बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक बादल बरस सकते है.
सब्जी मंडी में मकान ढहाः दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को भारी बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया. रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढहने की सूचना मिली. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.