भरतपुर : जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बरसात हो रही है, जिसके चलते जिला कलेक्टर ने 1 से 12वीं कक्षा तक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ियों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं, बरसात के पानी की लगातार आवक के चलते बंध बारैठा का चौथा गेट भी खोल दिया गया है और पानी की निकासी की जा रही है. करौली जिले के पांचना बांध से भी लगातार गंभीरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर 12 सितंबर एवं 14 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित कर दिया है. जल भराव को देखते हुए जिले में विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा, शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढे़ं. राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट, भरतपुर, धौलपुर समेत इन जिलों के स्कूल आज रहेंगे बंद - Rajasthan weather Update
चार गेट खोलकर जल निकासी : लगातार वर्षा को देखते हुए बांध बारैठा का चौथा गेट भी खोल दिया गया है. अब बांध के चार गेट खोलकर 4788 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध का गेज 29 फीट है. गेज 28 फीट पहुंचने पर 31 अगस्त से लगातार जल निकासी की जा रही है. बंध बारैठा के पानी से करीब एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित बने हुए हैं.
गौरतलब है कि जिले में बुधवार सुबह से ही लगातार बरसात का दौर जारी है. अधिक बरसात की वजह से शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए हैं. शहर की कई कॉलोनियों के लोगों को तो आवागमन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. वहीं, करौली जिले के पांचना बांध से भी एक माह से अधिक समय से जल निकासी जारी है. पांचना के पानी की वजह से गंभीरी नदी में तेजी से पानी की आवक हो रही है, जिससे जिले के बयाना, रूपवास और रुदावल क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.