ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित, स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी - Heavy rain in Balodabazar Flood

बलौदाबाजार में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर नजर आ रहा है. बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.

Heavy rain in Balodabazar
बलौदाबाजार में भारी बारिश से तबाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 7:18 PM IST

बलौदाबाजार में कई घरों में घुसा पानी (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा समेत पूरे शहर के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. कई जगह तो आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. लोगों ने अपने घरों के पानी को बाहर निकलने के लिए हैंडपंप और टुल्लूपंप का सहारा लिया है. लोगों के घरों में पानी रात में ही भर चुका था. घरों में पानी घुसने से भाटापारा वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या पिछले 15 सालों से जिले में देखने को मिल रही है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है.

पानी निकासी का नहीं कोई साधन: इस बीच ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जिनके घर में पानी घुसा हुआ था, इससे हालात के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया, " शुक्रवार रात 1 बजे से पानी भरने का आभास हुआ. घर के सभी लोग रात से ही परेशान हैं. यह समस्या कई सालों से हो रही है. हर साल बरसात का पानी घरों में घुस जाता है. यहां पानी निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी शिकायत पिछले साल भी अधिकारियों से की गई थी. हालांकि हमारी समस्या को सुनने वाला यहां कोई नहीं है. हर साल यही स्थिति यहां रहती है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

विधायक का सीएमओ पर आरोप: इस पूरे मामले में भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साहू ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह पूरी लापरवाही सीएमओ अजय बहादुर सिंह की है. सीएमओ ने साफ-सफाई का काम नहीं कराया, ना ही टेंडर दिया. ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटा देना चाहिए. ऐसे अधिकारियों को यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है, जो लोगों की समस्या को ना समझ सके. भाटापारा नगर को जागरूक और सक्षम अधिकारी की आवश्यकता है. ऐसे लापरवाह सीएमओ की नहीं. भाटापारा नगर में 31 वार्ड है. 31 वार्ड के नगर पालिका में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सीएमओ के क्षमता से लोग काफी ज्यादा नाराज हैं. ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."

पहले मैं पार्षद रहा हूं. मुझे भाटापारा नगर की समस्याओं का पता है. वर्तमान में जो सीएमओ हैं, वह लगभग 3 सालों से यहां डटे हुए हैं. वह अपनी जिम्मेदारी से हमेशा भागते हैं. बरसात से पहले नाली की सफाई कराई जाती तो ऐसी स्थिति नहीं होती. भाटापारा की आबादी को देखते हुए भाटापारा नगर में नाली और नाले बड़े-बड़े होने चाहिए ताकि पानी निकासी हो. भले ही सड़क ना बने लेकिन नाली बननी चाहिए, ताकि पानी की निकासी हो सके. लोगों को राहत मिले. यहां नगर में फंड की भी कमी देखी जा रही है.- इंद्र कुमार साव, विधायक, भाटापारा

वार्डवासी काफी परेशान: वहीं, इस पूरे मामले में वार्ड 15 के पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा, "मौके पर सीएमओ आए थे लेकिन जब उसे स्थिति दिखाने के लिए कहा गया तो लोगों के घरों को देखना छोड़ सीएमओ भाग गए. तहसीलदार सुबह से आई हुई हैं. वह भी कुछ नहीं कर पाई. हम क्या करें. हम अपनी समस्या किसे सुनाएं? वार्डवासी काफी दुखी है. लोगों के घरों में खाना नहीं बन पाया है. लोग काफी परेशान है. यहां की हालत बद से बदतर है."

बता दे कि यहां के हालात काफी भयावह नजर आ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने जब तहसीलदार से मौके पर बात करने की कोशिश की तो वो भागते नजर आए. साथ ही उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया. इधर, स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

बलौदाबाजार में भारी बारिश से टूटा बांध, तीन से ज्यादा गांव डूबे, लोग कर रहे त्राहि माम - Balodabazar Dam broke due to rain
बलौदाबाजार में गांव में घुसा पानी, किसानों की फसल बर्बाद, विधायक ने लगाए ये गंभीर आरोप - Balodabazar Rain Effect
बलौदाबाजार में बारिश में बह गया सिस्टम, सड़कें लबालब, दूसरे जिलों से संपर्क टूटा - Balodabazar system washed By rain

बलौदाबाजार में कई घरों में घुसा पानी (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा समेत पूरे शहर के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. कई जगह तो आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. लोगों ने अपने घरों के पानी को बाहर निकलने के लिए हैंडपंप और टुल्लूपंप का सहारा लिया है. लोगों के घरों में पानी रात में ही भर चुका था. घरों में पानी घुसने से भाटापारा वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या पिछले 15 सालों से जिले में देखने को मिल रही है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है.

पानी निकासी का नहीं कोई साधन: इस बीच ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जिनके घर में पानी घुसा हुआ था, इससे हालात के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया, " शुक्रवार रात 1 बजे से पानी भरने का आभास हुआ. घर के सभी लोग रात से ही परेशान हैं. यह समस्या कई सालों से हो रही है. हर साल बरसात का पानी घरों में घुस जाता है. यहां पानी निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी शिकायत पिछले साल भी अधिकारियों से की गई थी. हालांकि हमारी समस्या को सुनने वाला यहां कोई नहीं है. हर साल यही स्थिति यहां रहती है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

विधायक का सीएमओ पर आरोप: इस पूरे मामले में भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साहू ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह पूरी लापरवाही सीएमओ अजय बहादुर सिंह की है. सीएमओ ने साफ-सफाई का काम नहीं कराया, ना ही टेंडर दिया. ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटा देना चाहिए. ऐसे अधिकारियों को यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है, जो लोगों की समस्या को ना समझ सके. भाटापारा नगर को जागरूक और सक्षम अधिकारी की आवश्यकता है. ऐसे लापरवाह सीएमओ की नहीं. भाटापारा नगर में 31 वार्ड है. 31 वार्ड के नगर पालिका में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सीएमओ के क्षमता से लोग काफी ज्यादा नाराज हैं. ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."

पहले मैं पार्षद रहा हूं. मुझे भाटापारा नगर की समस्याओं का पता है. वर्तमान में जो सीएमओ हैं, वह लगभग 3 सालों से यहां डटे हुए हैं. वह अपनी जिम्मेदारी से हमेशा भागते हैं. बरसात से पहले नाली की सफाई कराई जाती तो ऐसी स्थिति नहीं होती. भाटापारा की आबादी को देखते हुए भाटापारा नगर में नाली और नाले बड़े-बड़े होने चाहिए ताकि पानी निकासी हो. भले ही सड़क ना बने लेकिन नाली बननी चाहिए, ताकि पानी की निकासी हो सके. लोगों को राहत मिले. यहां नगर में फंड की भी कमी देखी जा रही है.- इंद्र कुमार साव, विधायक, भाटापारा

वार्डवासी काफी परेशान: वहीं, इस पूरे मामले में वार्ड 15 के पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा, "मौके पर सीएमओ आए थे लेकिन जब उसे स्थिति दिखाने के लिए कहा गया तो लोगों के घरों को देखना छोड़ सीएमओ भाग गए. तहसीलदार सुबह से आई हुई हैं. वह भी कुछ नहीं कर पाई. हम क्या करें. हम अपनी समस्या किसे सुनाएं? वार्डवासी काफी दुखी है. लोगों के घरों में खाना नहीं बन पाया है. लोग काफी परेशान है. यहां की हालत बद से बदतर है."

बता दे कि यहां के हालात काफी भयावह नजर आ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने जब तहसीलदार से मौके पर बात करने की कोशिश की तो वो भागते नजर आए. साथ ही उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया. इधर, स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

बलौदाबाजार में भारी बारिश से टूटा बांध, तीन से ज्यादा गांव डूबे, लोग कर रहे त्राहि माम - Balodabazar Dam broke due to rain
बलौदाबाजार में गांव में घुसा पानी, किसानों की फसल बर्बाद, विधायक ने लगाए ये गंभीर आरोप - Balodabazar Rain Effect
बलौदाबाजार में बारिश में बह गया सिस्टम, सड़कें लबालब, दूसरे जिलों से संपर्क टूटा - Balodabazar system washed By rain
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.