चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों मानसून की रफ्तार तेज है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चौथे दिन भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को चार जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी-दादरी में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंचकूला में 3 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कहां कितनी हुई बारिश: वहीं, मौसम विभाग ने 24 में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की है. शहर में 17 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में 5 और करनाल में 4 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि 8 जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई. अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून सूखा पड़ा हुआ है.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 13, 2024
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: चंडीगढ़ की बात की जाए, तो आसमान में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहने से गर्मी से राहत जरुर है. लेकिन दिन के समय तेज धूप से पारा भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक चंडीगढ़ के आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि बुधवार को पंचकूला में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.
Light to moderate rain accompnied with Lightning likely over the parts of Tricity ( Chandigarh, SAS Nagar(Mohali) & Panchkula) & adjoining areas during next 2-3 hours. pic.twitter.com/RuwQ6BndYL
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 13, 2024
पहाड़ों से लेकर मैदान तक तबाही का मंजर: गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों में भी पानी भर गया है. नदियां उफान पर है. मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंची हुई है. इस वजह से कुरुक्षेत्र के आसपास कई गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. दो दिन पहले यमुना का पानी भी उफान पर था. जिसकी वजह से 50 से अधिक गांवों में पानी घुस गया था. लोगों के खेत बह गए और एक किसान की भी मौत की खबर सामने आई थी. वहीं, घरों में भी जलभराव की वजह से लोगों का सारा सामान जलमग्न हो गया. वहीं, खेतों में रेत आने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 13-08-2024 pic.twitter.com/sfoXiJnpSl
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 13, 2024
अभी खूब होगी बरसात: मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता रहेगी. 15-16 अगस्त तक राज्य में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 फीसदी तक बरसात कम हुई है, लेकिन 15-16 अगस्त तक ये आंकड़ा सामान्य से ऊपर भी जा सकता है.