ETV Bharat / state

हरियाणा के इन जिलों में होगी तेज बारिश, गुरुग्राम में सबसे ज्यादा बरसे मेघा - Heavy rain alert in Haryana - HEAVY RAIN ALERT IN HARYANA

Heavy rain alert in Haryana: हरियाणा के चार जिलों में लगातार चौथे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी-दादरी में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंचकूला में 3 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy rain alert in Haryana
Heavy rain alert in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 8:21 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों मानसून की रफ्तार तेज है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चौथे दिन भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को चार जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी-दादरी में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंचकूला में 3 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितनी हुई बारिश: वहीं, मौसम विभाग ने 24 में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की है. शहर में 17 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में 5 और करनाल में 4 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि 8 जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई. अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून सूखा पड़ा हुआ है.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: चंडीगढ़ की बात की जाए, तो आसमान में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहने से गर्मी से राहत जरुर है. लेकिन दिन के समय तेज धूप से पारा भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक चंडीगढ़ के आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि बुधवार को पंचकूला में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक तबाही का मंजर: गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों में भी पानी भर गया है. नदियां उफान पर है. मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंची हुई है. इस वजह से कुरुक्षेत्र के आसपास कई गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. दो दिन पहले यमुना का पानी भी उफान पर था. जिसकी वजह से 50 से अधिक गांवों में पानी घुस गया था. लोगों के खेत बह गए और एक किसान की भी मौत की खबर सामने आई थी. वहीं, घरों में भी जलभराव की वजह से लोगों का सारा सामान जलमग्न हो गया. वहीं, खेतों में रेत आने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है.

अभी खूब होगी बरसात: मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता रहेगी. 15-16 अगस्त तक राज्य में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 फीसदी तक बरसात कम हुई है, लेकिन 15-16 अगस्त तक ये आंकड़ा सामान्य से ऊपर भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें:बारिश के बाद पानी में डूबा फरीदाबाद, लोगों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना, सरकार के प्रति जाहिर की गहरी नाराजगी - Waterlogging in Faridabad

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-किसान-आमजन पर हैवी रेन का साइड इफेक्ट - Haryana Weather Report

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों मानसून की रफ्तार तेज है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चौथे दिन भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को चार जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी-दादरी में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंचकूला में 3 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितनी हुई बारिश: वहीं, मौसम विभाग ने 24 में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की है. शहर में 17 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में 5 और करनाल में 4 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि 8 जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई. अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून सूखा पड़ा हुआ है.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: चंडीगढ़ की बात की जाए, तो आसमान में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहने से गर्मी से राहत जरुर है. लेकिन दिन के समय तेज धूप से पारा भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक चंडीगढ़ के आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि बुधवार को पंचकूला में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक तबाही का मंजर: गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों में भी पानी भर गया है. नदियां उफान पर है. मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंची हुई है. इस वजह से कुरुक्षेत्र के आसपास कई गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. दो दिन पहले यमुना का पानी भी उफान पर था. जिसकी वजह से 50 से अधिक गांवों में पानी घुस गया था. लोगों के खेत बह गए और एक किसान की भी मौत की खबर सामने आई थी. वहीं, घरों में भी जलभराव की वजह से लोगों का सारा सामान जलमग्न हो गया. वहीं, खेतों में रेत आने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है.

अभी खूब होगी बरसात: मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता रहेगी. 15-16 अगस्त तक राज्य में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 फीसदी तक बरसात कम हुई है, लेकिन 15-16 अगस्त तक ये आंकड़ा सामान्य से ऊपर भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें:बारिश के बाद पानी में डूबा फरीदाबाद, लोगों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना, सरकार के प्रति जाहिर की गहरी नाराजगी - Waterlogging in Faridabad

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-किसान-आमजन पर हैवी रेन का साइड इफेक्ट - Haryana Weather Report

Last Updated : Aug 14, 2024, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.