ETV Bharat / state

दिल्ली के वजीराबाद में कुर्बानी के छह बकरों की चोरी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान - eid ul adha 2024 - EID UL ADHA 2024

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बकरों की चोरी का मामला सामने आया है, लेकिन इन बकरों की कीमत जानने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. वजीराबाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है.

delhi news
कुर्बानी के बकरों की चोरी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद से बकरे की चोरी होने की खबर सामने आई है. ये बकरे ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए लाये गये थे. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब 2 लाख रुपये कीमत वाले 6 बकरों की चोरी हुई. बकरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो वायरल हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोरों ने घर का ताला काट कर 6 बकरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, वजीराबाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात के अंधेरे में पहले चोर आते हैं और एक घर का ताला काट देते हैं. इसके बाद चोर एक बकरा ले कर चले जाते हैं. कुछ देर बाद, फिर चोर लौटते हैं और और बकरों को चुरा कर ले जाते हैं. यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. हालांकि जांच में ये भी पता चला है कि चोर एक कार भी लेकर आए थे, जो गली में अंदर नहीं आ पाई थी. इसलिए चोरों को ने उसे गली के बाहर ही खड़ी कर दी.

पीड़ित परिवार का कहना है कि जो बकरे चोरी हुए उन में से एक-एक की कीमत 2 लाख रुपये की है. पीड़ित का कहना है कि बीते साल भी कुर्बानी के लिए लाए गए 30 बकरे चोरी हो गए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आप को बता दें कि वजीराबाद इलाके में स्कूटर, बाइक और दुकानों से चोरी होना आम बात हो गई है.

ये भी पढ़ें: जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद से बकरे की चोरी होने की खबर सामने आई है. ये बकरे ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए लाये गये थे. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब 2 लाख रुपये कीमत वाले 6 बकरों की चोरी हुई. बकरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो वायरल हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोरों ने घर का ताला काट कर 6 बकरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, वजीराबाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात के अंधेरे में पहले चोर आते हैं और एक घर का ताला काट देते हैं. इसके बाद चोर एक बकरा ले कर चले जाते हैं. कुछ देर बाद, फिर चोर लौटते हैं और और बकरों को चुरा कर ले जाते हैं. यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. हालांकि जांच में ये भी पता चला है कि चोर एक कार भी लेकर आए थे, जो गली में अंदर नहीं आ पाई थी. इसलिए चोरों को ने उसे गली के बाहर ही खड़ी कर दी.

पीड़ित परिवार का कहना है कि जो बकरे चोरी हुए उन में से एक-एक की कीमत 2 लाख रुपये की है. पीड़ित का कहना है कि बीते साल भी कुर्बानी के लिए लाए गए 30 बकरे चोरी हो गए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आप को बता दें कि वजीराबाद इलाके में स्कूटर, बाइक और दुकानों से चोरी होना आम बात हो गई है.

ये भी पढ़ें: जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.