ETV Bharat / state

अलवर जिले में गर्मी का प्रकोप, 600 पार हो रही अस्पताल की ओपीडी, विशेषज्ञ से सुनें किस तरह करें बचाव - Heat wave in Alwar district - HEAT WAVE IN ALWAR DISTRICT

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी का असर सब जगह दिख रहा है. अलवर में तेज गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा आने लगे हैं. अस्पतालों में उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों की भीड़ लगी हुई है. चिकित्सकों ने गर्मी को देखते हुए लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है.

Heat wave in Alwar district
अलवर जिले में गर्मी का प्रकोप (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 4:11 PM IST

600 पार हो रही अस्पताल की ओपीडी (photo etv bharat alwar)

अलवर. प्रदेश में भीषण गर्मी में हीट वेव का असर अब लोगों कि सेहत पर दिखाई पड़ रहा है. गर्मी की चपेट में आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसमें ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित है. अलवर शहर के सैटेलाइट अस्पताल में भी ओपीडी इन दोनों 600 पार हो रही है. चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों व्यक्ति को गर्मी से बचाव का ध्यान रखना चाहिए.

शहर के काला कुआं स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक जीएस राठौड़ ने बताया कि इन दिनों शहर में पारा 46 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. तेज गर्मी के प्रकोप के चलते काफी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल के ज्यादातर बेड मरीजों से भरे हुए हैं. अस्पताल में अतिरिक्त बेड की सुविधा भी की गई है.

पढ़ें: भीषण गर्मी का कहर : जालोर और जोधपुर के बाद अब जैसलमेर में भी हीट स्ट्रॉक ने ली शख्स की जान

मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा: डॉ राठौड़ ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में इन दिनों आने वाले मरीजों में मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा हैं. यहां बुखार उल्टी,दस्त व डायरिया के मरीज अधिक हैं. साथ ही तेज धूप का असर आंखों में भी देखने को मिल रहा है. लोग एलर्जिक कंजेक्टिवाइटिस जो कि आंखों की जलन का रोग है के शिकार भी हो रहे हैं.

ये सावधानी बरतें: डॉ राठौड़ ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए व्यक्ति तेज धूप में बाहर न निकलें. जरूरत पड़ने पर सिर को छाते या कपड़ें से ढंककर ही निकलें. पिछले कुछ दिनों में देखा गया कि लोग घर से बाहर निकलकर गश खाकर गिर जाते हैं. इसका कारण है कि वह लोग घर से जल्दबाजी में निकलते हैं तो खाना नहीं खाते. इन दिनों लोगों को घर से निकलने से पहले खाना खाना चाहिए. ठंडा खाना खाने से लोगों को अभी परहेज करना चाहिए.

600 पार हो रही अस्पताल की ओपीडी (photo etv bharat alwar)

अलवर. प्रदेश में भीषण गर्मी में हीट वेव का असर अब लोगों कि सेहत पर दिखाई पड़ रहा है. गर्मी की चपेट में आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसमें ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित है. अलवर शहर के सैटेलाइट अस्पताल में भी ओपीडी इन दोनों 600 पार हो रही है. चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों व्यक्ति को गर्मी से बचाव का ध्यान रखना चाहिए.

शहर के काला कुआं स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक जीएस राठौड़ ने बताया कि इन दिनों शहर में पारा 46 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. तेज गर्मी के प्रकोप के चलते काफी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल के ज्यादातर बेड मरीजों से भरे हुए हैं. अस्पताल में अतिरिक्त बेड की सुविधा भी की गई है.

पढ़ें: भीषण गर्मी का कहर : जालोर और जोधपुर के बाद अब जैसलमेर में भी हीट स्ट्रॉक ने ली शख्स की जान

मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा: डॉ राठौड़ ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में इन दिनों आने वाले मरीजों में मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा हैं. यहां बुखार उल्टी,दस्त व डायरिया के मरीज अधिक हैं. साथ ही तेज धूप का असर आंखों में भी देखने को मिल रहा है. लोग एलर्जिक कंजेक्टिवाइटिस जो कि आंखों की जलन का रोग है के शिकार भी हो रहे हैं.

ये सावधानी बरतें: डॉ राठौड़ ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए व्यक्ति तेज धूप में बाहर न निकलें. जरूरत पड़ने पर सिर को छाते या कपड़ें से ढंककर ही निकलें. पिछले कुछ दिनों में देखा गया कि लोग घर से बाहर निकलकर गश खाकर गिर जाते हैं. इसका कारण है कि वह लोग घर से जल्दबाजी में निकलते हैं तो खाना नहीं खाते. इन दिनों लोगों को घर से निकलने से पहले खाना खाना चाहिए. ठंडा खाना खाने से लोगों को अभी परहेज करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.