चंडीगढ़/नूंह/चरखी दादरी: नौतपा का आज पांचवां दिन है. नौतपा के चौथे दिन हरियाणा का सिरसा देश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हिसार और नूंह में भी पारा 49 डिग्री से ज्यादा हो गया है. हीट वेव के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त: हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी दी हुई है. पारा 50 डिग्री तक पहुंच रहा है. भीषण गर्मी में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. गर्मी से लोग परेशान हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि गर्मी के तांडव के चलते जहां लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियां हो रही हैं. बाजार सुनसान पड़े हैं. सड़क पर इक्का दुक्का गाड़ियां ही देखने को मिल रही है. सुबह दस बजे के बाद घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. गर्मी के चलते न तो दिन में राहत मिल रही है और न ही रात सुकून से बीत रही है. लोग लगातार पेय पदार्थों के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि: गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में डायरिया और लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और ओपीडी में मरीजों की संख्या में खासी बढोतरी हुई है. हरियाणा के लगभग सभी जिलों में ऐसी ही स्थिति है. हालांकि सरकार ने एहतियाती कदम उठाये हैं. बढ़ते केसों को देखते हुए अस्पताल में हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया है. चरखी दादरी के सीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि "हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और अलग से वार्ड भी बनाया गया है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई हैं". सीएमओ ने आमजन से गर्मी के बीच घरों में रहने की सलाह दी. साथ ही कहा कि गर्मी से बचाव को लेकर विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें.
हीट वेव का क्या है कारण: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से आने वाली पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं से हीट वेव का लगातार प्रकोप देखने को मिल रहा है. राजस्थान से सटे हरियाणा के जिलों में इसी वजह से ज्याद गर्मी देखने को मिल रही है. ये गर्म हवाएं राजस्थान से होकर आ रही हैं. सिरसा जिला राजस्थान के सबसे करीब है, इसलिए इन गर्म हवाओं का सबसे ज्यादा असर सिरसा पर सीधे पड़ रहा है.