ETV Bharat / state

दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी, खुशियों के साथ बीमारियों को भगाईए दूर - SANJEEVANI CENTERS OF RAIPUR

इस बार दिवाली के मौके पर संजीवनी केंद्रों में अनोखा गिफ्ट हैंपर सेहत की टोकरी तैयार किया गया है.

Health basket available for Diwali
दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2024, 2:04 PM IST

रायपुर : 31 अक्टूबर को राजधानी सहित पूरे देश में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान लोग अपने परिचित और रिश्तेदारों के लिए अलग-अलग तरीके से गिफ्ट भी देते हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में हर्बल उत्पाद बेचने वाला संजीवनी केंद्र भी पूरी तरह से तैयार है.इस बार संजीवनी केंद्रों में दिवाली को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं. जिनका नाम सेहत की टोकरी है.

क्या-क्या है टोकरी के अंदर : सेहत की इस टोकरी में फैंसी आइटम के साथ कई तरह की खाने पीने की चीजें भी हैं. जो मिलेट्स के उत्पादों से तैयार की गई है. सेहत की टोकरी में औषधीय गुणों से युक्त उत्पाद रखे गए हैं, जो वैद्यराज के सुपरविजन में बनाए गए हैं. कोदो कुटकी और रागी से बने उत्पाद के साथ बस्तर का काजू और शहद भी इस गिफ्ट हैम्पर में मिलेगा.

दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर संजीवनी केंद्र की संचालिका रेखा यादव ने बताया कि "हमारे यहां दीपावली का गिफ्ट बनाया जा रहा है. जिसकी कीमत 999 है. इस 999 रुपए के गिफ्ट हैंपर में कोदो रागी महुआ की कुकीज के साथ ही शहद और रोस्ट काजू के पैकेट भी मौजूद हैं.

Health basket available for Diwali
खुशियों के साथ बीमारियों को भगाईए दूर (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसमें एनर्जी बार भी रखा गया है जो शरीर को स्वस्थ और ताजा रख सके. अन्य दिनों की तुलना में दीपावली के समय इस तरह के गिफ्ट की डिमांड ज्यादा रहती है जो सेहत और स्वास्थ्य के नजरिए से भी लाभदायक है. इस तरह के सभी उत्पाद का महिला स्व सहायता समूह ने तैयार किए हैं- रेखा यादव, संचालिका संजीवनी केंद्र

Health basket available for Diwali
दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर संजीवनी केंद्र की स्टाफ उषा साहू ने बताया कि "इस गिफ्ट हैंपर में कुकीज के अलावा इमली और आवले का कैंडी भी उपलब्ध रहता है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समूह की महिलाएं इन सब उत्पाद को बनाती हैं. जिसमें दुगली गरियाबंद बस्तर सहित कई और क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इसे तैयार किया है.

महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए ये उत्पाद शुद्ध और आयुर्वेदिक हैं. इसमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. यह बीपी और डायबिटीज के लोगों के लिए भी लाभकारी है. इन सब चीजों को वैधराज के निरीक्षण में बनाया जाता है- उषा साहू, स्टाफ संजीवनी केंद्र

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में लगभग 32 जगहों पर संजीवनी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के मिलेट्स से उत्पादों को तैयार किया जाता है. तैयार होने के बाद इसे संजीवनी केंद्र में बिक्री के लिए भेजा जाता है.जहां इनकी आकर्षक पैकिंग होती है.रायपुर की बात करें तो रायपुर में चार जगहों पर संजीवनी केंद्र का संचालन हो रहा है. रायपुर के घड़ी चौक, रेलवे स्टेशन, पुरखौती मुक्तांगन और नवा रायपुर में संजीवनी केंद्र संचालित है.

इस जगह निकली 55 हजार की नौकरी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो बनने का मौका हाथ से ना छूटे

कटघोरा पुलिस का दिवाली से पहले जुआरियों पर एक्शन, 52 पत्ती के दीवाने कैश समेत अरेस्ट

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

रायपुर : 31 अक्टूबर को राजधानी सहित पूरे देश में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान लोग अपने परिचित और रिश्तेदारों के लिए अलग-अलग तरीके से गिफ्ट भी देते हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में हर्बल उत्पाद बेचने वाला संजीवनी केंद्र भी पूरी तरह से तैयार है.इस बार संजीवनी केंद्रों में दिवाली को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं. जिनका नाम सेहत की टोकरी है.

क्या-क्या है टोकरी के अंदर : सेहत की इस टोकरी में फैंसी आइटम के साथ कई तरह की खाने पीने की चीजें भी हैं. जो मिलेट्स के उत्पादों से तैयार की गई है. सेहत की टोकरी में औषधीय गुणों से युक्त उत्पाद रखे गए हैं, जो वैद्यराज के सुपरविजन में बनाए गए हैं. कोदो कुटकी और रागी से बने उत्पाद के साथ बस्तर का काजू और शहद भी इस गिफ्ट हैम्पर में मिलेगा.

दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर संजीवनी केंद्र की संचालिका रेखा यादव ने बताया कि "हमारे यहां दीपावली का गिफ्ट बनाया जा रहा है. जिसकी कीमत 999 है. इस 999 रुपए के गिफ्ट हैंपर में कोदो रागी महुआ की कुकीज के साथ ही शहद और रोस्ट काजू के पैकेट भी मौजूद हैं.

Health basket available for Diwali
खुशियों के साथ बीमारियों को भगाईए दूर (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसमें एनर्जी बार भी रखा गया है जो शरीर को स्वस्थ और ताजा रख सके. अन्य दिनों की तुलना में दीपावली के समय इस तरह के गिफ्ट की डिमांड ज्यादा रहती है जो सेहत और स्वास्थ्य के नजरिए से भी लाभदायक है. इस तरह के सभी उत्पाद का महिला स्व सहायता समूह ने तैयार किए हैं- रेखा यादव, संचालिका संजीवनी केंद्र

Health basket available for Diwali
दिवाली में घर ले आईए सेहत की टोकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर संजीवनी केंद्र की स्टाफ उषा साहू ने बताया कि "इस गिफ्ट हैंपर में कुकीज के अलावा इमली और आवले का कैंडी भी उपलब्ध रहता है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समूह की महिलाएं इन सब उत्पाद को बनाती हैं. जिसमें दुगली गरियाबंद बस्तर सहित कई और क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इसे तैयार किया है.

महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए ये उत्पाद शुद्ध और आयुर्वेदिक हैं. इसमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. यह बीपी और डायबिटीज के लोगों के लिए भी लाभकारी है. इन सब चीजों को वैधराज के निरीक्षण में बनाया जाता है- उषा साहू, स्टाफ संजीवनी केंद्र

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में लगभग 32 जगहों पर संजीवनी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के मिलेट्स से उत्पादों को तैयार किया जाता है. तैयार होने के बाद इसे संजीवनी केंद्र में बिक्री के लिए भेजा जाता है.जहां इनकी आकर्षक पैकिंग होती है.रायपुर की बात करें तो रायपुर में चार जगहों पर संजीवनी केंद्र का संचालन हो रहा है. रायपुर के घड़ी चौक, रेलवे स्टेशन, पुरखौती मुक्तांगन और नवा रायपुर में संजीवनी केंद्र संचालित है.

इस जगह निकली 55 हजार की नौकरी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो बनने का मौका हाथ से ना छूटे

कटघोरा पुलिस का दिवाली से पहले जुआरियों पर एक्शन, 52 पत्ती के दीवाने कैश समेत अरेस्ट

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.