जोधपुर: शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक बच्चे का सिर मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर मौके पर थाने से पुलिस पहुंची. बच्चे के सिर को शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है. इस बच्चे का धड़ नहीं है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि नजदीकी शमशान में दफनाए गए बच्चे को जानवर द्वारा खोद कर निकाल कर खाने का मामला है.
सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि कबीर नगर क्षेत्र में बच्चे के शरीर का अंग मिला था. जिसे मोर्चरी भेज दिया है. जहां से अंग बरामद हुआ, वहां पास में एक शमशान है. यहां पर अस्पताल में मृत होने वाले बच्चों को दफनाया जाता है. शमशान में एक जगह खुदी हुई मिली है. वहां काम करने वालों ने बताया कि जानवर कई बार जमीन खोद कर शरीर निकाल लेते हैं.
पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, धड़ से अलग मिला सिर - Youth died in Bharatpur
फिलहाल बच्चे के अंग को मोर्चरी में रखवाया है. इसके पोस्टमार्टम के बाद आगे की स्थिति का पता लग सकेगा. गौरतलब है कि बुधवार को एमडीएम अस्पताल परिसर में एक नवजात का शव मिला था. बताया जा रहा था कि किसी मृत नवजात का शरीर परिजन परिसर में ही छोड़ कर चले गए. उसे भी मोर्चरी में रखवाया गया है.