नई दिल्ली: सीबीआई ने एक कंप्लेंट के आधार पर शाहदरा थाने के हेड कांस्टेबल एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि शिकायतकर्ता के घर पर बिना किसी परेशानी के कंस्ट्रक्शन की अनुमति देने के लिए हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी. इस मामले पर समझौता होने के बाद हेड कांस्टेबल 20 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने पर सहमत हुआ.
इसके बाद सीबीआई ने पूरा जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के दौरान रंगेहाथों पकड़ा. आरोपी के परिसरों पर तलाशी ली गई. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
उत्तरी दिल्ली से रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल हुआ था अरेस्ट: CBI की टीम लगातार रिश्वतखोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवानों को गिरफ्तार कर रही है. जनवरी 2024 में उत्तरी दिल्ली के कोतवाली ट्रैफिक सर्किल में रिश्वत लेते रंगेहाथ एक हेड कॉन्स्टेबल अमन को गिरफ्तार किया था. जैसे ही सीबीआई की रेड पड़ी दो पुलिसकर्मी मौके से भागने में कामयाब हो गए. सीबीआई की टीम फरार पुलिस कर्मियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- CBI ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा, दो पुलिसकर्मी फरार
पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का आरोप: वहीं, गाजियाबाद की कमला नेहरू नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में पासपोर्ट सहायकों, वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक और एक निजी व्यक्ति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर गाजियाबाद में लंबित आवेदकों के पासपोर्ट के मामलों को हल करने के बदले में अनुचित आर्थिक लाभ (रिश्वत) लेने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: कोर्ट से फरार बदमाशों पर शाहदरा जिला पुलिस ने कसी नकेल, तीन दिन में 5 क्रिमिनल दबोचे