ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल जसबीर सैनी मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को किया ट्रांसफर, तलाश में पुलिस ने भी झोंकी ताकत - JASVIR SAINI MISSING CASE - JASVIR SAINI MISSING CASE

जिला के कालाअंब में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मिसिंग केस को परिजनों के भारी दबाव के बाद सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस सिलसिले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने एडीएम सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से न करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी. इस मामले में परिजनों-ग्रामीणों ने डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव भी किया. परिजनों व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद हेड कांस्टेबल के मिसिंग केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है.

JASBIR SAINI MISSING CASE
लापता हेड कांस्टेबल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 7:51 PM IST

हेड कांस्टेबल जसबीर सैनी लापता मामला (ETV Himachal)

सिरमौर: जिला के कालाअंब में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मिसिंग केस को परिजनों के भारी दबाव के बाद सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही सिरमौर पुलिस ने भी कांस्टेबल की तलाश के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद से भी सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

अब इस मामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. इस सिलसिले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने एडीएम सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से न करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी. इस मामले में परिजनों-ग्रामीणों ने डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव भी किया. परिजनों व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद हेड कांस्टेबल के मिसिंग केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गत बुधवार को हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की मिसिंग रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की गई है. इसके बाद हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. आज वीरवार को एसआईटी का भी गठन किया गया. इसके बाद आज परिजनों ने डीसी को एक आवेदन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि जसबीर सैनी का मिसिंग केस उच्च अधिकारी को ट्रांसफर किया जाए.

एएसपी ने बताया कि एसपी सिरमौर से सूचना प्राप्त हुई है कि जसवीर का मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई सीआईडी ही करेगी. एएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कॉल डिटेल्स के माध्यम से भी सूचना एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक इस मामले में 5 टीमें लगाई गई हैं. जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तो उसे साझा किया जाएगा.बता दें कि हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद से सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजन-ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि भारी दबाव के बाद मिसिंग केस को ट्रांसफर किया गया है.

लापता हेड कांस्टेबल मामले में बिंदल ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश की दुर्दशा देख पुलिस जवान कर रहे रिजाइन

ये भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल के लापता होने के मामले में परिजनों का हंगामा, पत्नी बोली-सुक्खू जी ढूंढकर ला दीजिए मेरा पति

हेड कांस्टेबल जसबीर सैनी लापता मामला (ETV Himachal)

सिरमौर: जिला के कालाअंब में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मिसिंग केस को परिजनों के भारी दबाव के बाद सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही सिरमौर पुलिस ने भी कांस्टेबल की तलाश के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद से भी सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

अब इस मामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. इस सिलसिले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने एडीएम सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से न करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी. इस मामले में परिजनों-ग्रामीणों ने डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव भी किया. परिजनों व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद हेड कांस्टेबल के मिसिंग केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गत बुधवार को हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की मिसिंग रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की गई है. इसके बाद हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. आज वीरवार को एसआईटी का भी गठन किया गया. इसके बाद आज परिजनों ने डीसी को एक आवेदन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि जसबीर सैनी का मिसिंग केस उच्च अधिकारी को ट्रांसफर किया जाए.

एएसपी ने बताया कि एसपी सिरमौर से सूचना प्राप्त हुई है कि जसवीर का मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई सीआईडी ही करेगी. एएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कॉल डिटेल्स के माध्यम से भी सूचना एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक इस मामले में 5 टीमें लगाई गई हैं. जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तो उसे साझा किया जाएगा.बता दें कि हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद से सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजन-ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि भारी दबाव के बाद मिसिंग केस को ट्रांसफर किया गया है.

लापता हेड कांस्टेबल मामले में बिंदल ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश की दुर्दशा देख पुलिस जवान कर रहे रिजाइन

ये भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल के लापता होने के मामले में परिजनों का हंगामा, पत्नी बोली-सुक्खू जी ढूंढकर ला दीजिए मेरा पति

Last Updated : Jun 13, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.