ETV Bharat / state

"मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार - Vinesh Phogat on Visa for Paris - VINESH PHOGAT ON VISA FOR PARIS

Haryana wrestler Vinesh Phogat on Brother Visa for Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए खेलने गई विनेश फोगाट ने अपने भाई के पेरिज वीजा के लिए भारत में फ्रांस दूतावास और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मदद मांगी है. वहीं चरखी दादरी के बलाली गांव में रहने वाले उनके भाई हरविंद्र फोगाट ने भी सरकार से वीजा देने की अपील की है.

Haryana wrestler Vinesh Phogat sought help from French Embassy and Sports Minister Mansukh Mandaviya for brother visa for Paris Olympics 2024
रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 30, 2024, 10:08 PM IST

चरखी दादरी : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की बेटी मनु भाकर छाई हुई है. इस बीच पेरिस में रेसलिंग खेलने पहुंची हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट के भाई परेशानी में फंसे हुए हैं. उन्हें विनेश फोगाट का खेल देखने के लिए पेरिस जाना है लेकिन अब तक उन्हें वीजा नहीं मिल सका है. ऐसे में विनेश फोगाट ने अपने भाई के पेरिस वीजा को लेकर फ्रांस दूतावास और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मदद की गुहार लगाई है. वहीं विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी सरकार से विनेश के खेल के पहले वीजा देने की अपील की है जिससे वो वक्त रहते पेरिस जाकर उसका खेल आंखों के सामने देख सके.

विनेश फोगाट के भाई को नहीं मिला वीजा : हरियाणा से आने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में इस बार मेडल की दावेदार हैं और देश को उनसे मेडल जीतने की आस है. इस बीच विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट फ्रांस जाकर पेरिस में विनेश का खेल अपनी आंखों के सामने देखते हुए उसकी हौसला अफजाई करना चाहते थे लेकिन उन्हें अब तक पेरिस का वीजा नहीं मिला है. ऐसे में चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी हरविंद्र फोगाट ने केंद्र सरकार से पेरिस जाने के लिए वीजा दिलाने के लिए मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे वहां रहने या किसी और मकसद से नहीं बल्कि विनेश फोगाट के खेल को देखने के लिए जाना चाहते हैं.

विनेश फोगाट के भाई को नहीं मिला वीजा (Etv Bharat)

विनेश फोगाट ने मांगी मदद : विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास ने वीजा रद्द कर दिया. हरविंद्र फोगाट ने बताया कि 13 जुलाई को उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था. लेकिन फ्रांस दूतावास ने कुछ शर्तें लगाते हुए उसे नामंजूर कर दिया. अब उन्होंने फिर से 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "फ्रांस दूतावास से निवेदन है कृपया मेरे भाई को वीज़ा प्रदान करें. उनका पहला वीज़ा आवेदन खारिज होने के बाद उन्होंने कल अपना दूसरा आवेदन जमा किया है. ये जीवनभर का सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखे. आपकी मदद चाहिए मनसुख मांडविया सर."

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मनु भाकर, सरबजोत सिंह के मेडल का डबल सेलिब्रेशन, चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में खूब मना जश्न, स्टूडेंट्स ने किया डांस

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें : अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

चरखी दादरी : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की बेटी मनु भाकर छाई हुई है. इस बीच पेरिस में रेसलिंग खेलने पहुंची हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट के भाई परेशानी में फंसे हुए हैं. उन्हें विनेश फोगाट का खेल देखने के लिए पेरिस जाना है लेकिन अब तक उन्हें वीजा नहीं मिल सका है. ऐसे में विनेश फोगाट ने अपने भाई के पेरिस वीजा को लेकर फ्रांस दूतावास और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मदद की गुहार लगाई है. वहीं विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी सरकार से विनेश के खेल के पहले वीजा देने की अपील की है जिससे वो वक्त रहते पेरिस जाकर उसका खेल आंखों के सामने देख सके.

विनेश फोगाट के भाई को नहीं मिला वीजा : हरियाणा से आने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में इस बार मेडल की दावेदार हैं और देश को उनसे मेडल जीतने की आस है. इस बीच विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट फ्रांस जाकर पेरिस में विनेश का खेल अपनी आंखों के सामने देखते हुए उसकी हौसला अफजाई करना चाहते थे लेकिन उन्हें अब तक पेरिस का वीजा नहीं मिला है. ऐसे में चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी हरविंद्र फोगाट ने केंद्र सरकार से पेरिस जाने के लिए वीजा दिलाने के लिए मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे वहां रहने या किसी और मकसद से नहीं बल्कि विनेश फोगाट के खेल को देखने के लिए जाना चाहते हैं.

विनेश फोगाट के भाई को नहीं मिला वीजा (Etv Bharat)

विनेश फोगाट ने मांगी मदद : विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास ने वीजा रद्द कर दिया. हरविंद्र फोगाट ने बताया कि 13 जुलाई को उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था. लेकिन फ्रांस दूतावास ने कुछ शर्तें लगाते हुए उसे नामंजूर कर दिया. अब उन्होंने फिर से 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "फ्रांस दूतावास से निवेदन है कृपया मेरे भाई को वीज़ा प्रदान करें. उनका पहला वीज़ा आवेदन खारिज होने के बाद उन्होंने कल अपना दूसरा आवेदन जमा किया है. ये जीवनभर का सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखे. आपकी मदद चाहिए मनसुख मांडविया सर."

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मनु भाकर, सरबजोत सिंह के मेडल का डबल सेलिब्रेशन, चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में खूब मना जश्न, स्टूडेंट्स ने किया डांस

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें : अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.