ETV Bharat / state

हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन, रेनू भाटिया ने कहा- अब दर्ज हो सकता है मुकदमा - RANDEEP SURJEWALA ON HEMA MALINI - RANDEEP SURJEWALA ON HEMA MALINI

RANDEEP SURJEWALA ON HEMA MALINI: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के द्वारा दिए गए बयान पर हरियाणा महिला आयोग ने दूसरा समन जारी किया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग ने 18 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है.

Haryana Women Commission issues second summons to Congress leader Randeep Surjewala
हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 12, 2024, 10:00 AM IST

हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में भी धुआंधार तरीके से चुनावी रैलियां चल रही हैं. इसी बीच पिछले दिनों हरियाणा के कैथल में आयोजित कांग्रेस की रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा कथित मथुरा से सांसद और लोकसभा प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 2 बार समन भेजा जा चुका है और महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस मामले में कहा है "समन जारी होने के बावजूद रणदीप सुरजेवाला न तो आयोग के समक्ष प्रस्तुत हुए और न ही उन्होंने हेमा मालिनी से माफी मांगी. एक और नोटिस सुरजेवाला को दिया गया है और 18 अप्रैल को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है. यदि इस बार भी पेश नहीं होते हैं तो राज्य महिला आयोग उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकती है."

कांग्रेस पर रेनू भाटिया का गंभीर आरोप: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की फितरत है. वे न केवल भाजपा नेत्रियों बल्कि अपने कांग्रेस नेत्रियों का भी इज्जत नहीं करते. मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा स्मृति ईरानी, कंगना रनौत और हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने का उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी की नेत्रियों के साथ भी कांग्रेसी नेता इज्जत के साथ पेश नहीं आते. महिलाओं के ऊपर टिप्पणी करना कांग्रेसियों की फितरत में शुमार हो गया है.


ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी पर बयान देकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 11 अप्रैल तक मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक

ये भी पढ़ें: सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया

हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में भी धुआंधार तरीके से चुनावी रैलियां चल रही हैं. इसी बीच पिछले दिनों हरियाणा के कैथल में आयोजित कांग्रेस की रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा कथित मथुरा से सांसद और लोकसभा प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 2 बार समन भेजा जा चुका है और महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दूसरा समन: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस मामले में कहा है "समन जारी होने के बावजूद रणदीप सुरजेवाला न तो आयोग के समक्ष प्रस्तुत हुए और न ही उन्होंने हेमा मालिनी से माफी मांगी. एक और नोटिस सुरजेवाला को दिया गया है और 18 अप्रैल को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है. यदि इस बार भी पेश नहीं होते हैं तो राज्य महिला आयोग उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकती है."

कांग्रेस पर रेनू भाटिया का गंभीर आरोप: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की फितरत है. वे न केवल भाजपा नेत्रियों बल्कि अपने कांग्रेस नेत्रियों का भी इज्जत नहीं करते. मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा स्मृति ईरानी, कंगना रनौत और हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने का उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी की नेत्रियों के साथ भी कांग्रेसी नेता इज्जत के साथ पेश नहीं आते. महिलाओं के ऊपर टिप्पणी करना कांग्रेसियों की फितरत में शुमार हो गया है.


ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी पर बयान देकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 11 अप्रैल तक मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक

ये भी पढ़ें: सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.