ETV Bharat / state

हरियाणा वालों सावधान! जल्द हड्डियों को कंपाने वाली ठंड देगी दस्तक - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा वालों का जल्द ही कड़ाके की ठंड से सामना होने वाला है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो जल्द प्रदेश में ठंड बढ़ने वाली है.

Haryana Weather Update
हरियाणा वेदर अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 6:52 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पारे में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जिसमें रोहतक, सिरसा और करनाल जिला शामिल है. वहीं, सोनीपत और हिसार में रातें ठंड हो रही है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो नवंबर माह के अंत तक हड्डियों को कंपाने वाले ठंड से लोगों का सामना हो सकता है.

कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार: इस बीच प्रदेश के वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई स्तर में भी पहले से सुधार देखने को मिला है. भिवानी जिले में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 261 रहा. गुरुग्राम का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया. पंचकूला का 228 और हिसार का 213 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर देखने को मिला. अंबाला में 122, पलवल 116, करनाल 135, कैथल 138 एक्यूआई दर्ज किया गया.

बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह: वहीं, बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. भले ही प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया हो लेकिन जिन जिलों में वायु प्रदूषण अभी भी खराब है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलने की सलाह दी गई है. सांस के मरीजों को भी समय-समय पर चेकअप कराने के साथ ही अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा आंख संबंधी जिनकी समस्याएं है, उन्हें भी अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लेने की हिदायत चिकित्सकों द्वारा दी गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पारे में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जिसमें रोहतक, सिरसा और करनाल जिला शामिल है. वहीं, सोनीपत और हिसार में रातें ठंड हो रही है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो नवंबर माह के अंत तक हड्डियों को कंपाने वाले ठंड से लोगों का सामना हो सकता है.

कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार: इस बीच प्रदेश के वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई स्तर में भी पहले से सुधार देखने को मिला है. भिवानी जिले में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 261 रहा. गुरुग्राम का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया. पंचकूला का 228 और हिसार का 213 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर देखने को मिला. अंबाला में 122, पलवल 116, करनाल 135, कैथल 138 एक्यूआई दर्ज किया गया.

बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह: वहीं, बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. भले ही प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया हो लेकिन जिन जिलों में वायु प्रदूषण अभी भी खराब है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलने की सलाह दी गई है. सांस के मरीजों को भी समय-समय पर चेकअप कराने के साथ ही अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा आंख संबंधी जिनकी समस्याएं है, उन्हें भी अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लेने की हिदायत चिकित्सकों द्वारा दी गई है.

ये भी पढ़े: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, बढ़ती ठंड के साथ कई क्षेत्रों में छाया घना कोहरा

ये भी पढ़े: हरियाणा में वायु प्रदूषण का कहर जारी, गुरुग्राम की हवा सबसे खराब, अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.