चंडीगढ़/फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है. कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है तो कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग द्वारा चार जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल शामिल है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :29/08/2024 11:46:2) हिसार, फतेहाबाद, करनाल, सोनीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/yvk94epseD
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 29, 2024
तेज बारिश से मकान गिरा: बारिश के कारण फरीदाबाद के गांव चांदपुर में दो मंजिला मकान गिर गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. दरअसल बारिश की वजह से मकान में दरार आ गयी थी. मकान में रहने वाले लोग एहतियान दूसरी जगह शिफ्ट हो गये. इस कारण मकान के गिरने के समय जान माल की नुकसान नहीं हुई.
Light to Moderate Spell of Rain accompanied with lightning likely over the parts of Tricity ( Chandigarh, SAS Nagar(Mohali) & Panchkula) & adjoining areas during next 2-3 hours. pic.twitter.com/wH92FhZXa2
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 29, 2024
बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो पहले ही इन 4 जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था और आगे भी अनुमान लगाया गया है कि 5 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में मानसून का असर देखने को मिलेगा. कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. देर रात से ही फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे राज्य में दो से पांच सितंबर तक बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिम विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :29/08/2024 08:46:2) रोहतक, हिसार, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/APPTTkM4cT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 29, 2024
अब तक कितनी बारिश हुई?: पूरे हरियाणा प्रदेश की बात करें तो अभी तक सामान्य से 17 फीसदी कम बारिश हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अभी तक बरसात कम हुई है लेकिन अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने में और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कैथल, सोनीपत, करनाल, झज्जर, रेवाड़ी नूंह फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, जिले में सितंबर की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा लगभग 12 जिले ऐसे हैं जिसमें कम बरसात हुई है. मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में मानसून का असर उतना नहीं पड़ा.