चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार मानसून सुस्त है. हालांकि हरियाणा के दक्षिण के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. लेकिन उत्तरी हिस्सों में मानसून रूठा हुआ है. गुरुवार रात को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हुई है. गुरुग्राम में लगातार बारिश से लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. वहीं, पंचकूला में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, यमुनानगर, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, नारनौल और महेंद्रगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहले बुधवार को चरखी-दादरी के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई. जबकि 24 में सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में 12.0 एमएम दर्ज की गई है. इसके अलावा, सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम में तथा पंचकूला, जींद में भी अच्छी बरसात देखने को मिली है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh 09-08-2024 pic.twitter.com/KsCa8UvI37
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 9, 2024
चरखी दादरी में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चरखी दादरी में अब तक सबसे अधिक 186.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. वीरवार को प्रदेश के महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक में वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) की तरफ से लगातार मानसून के एक्टिव होने और भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार प्रदेश में अगस्त में अभी तक 37 प्रतिशत वर्षा अधिक हुई है.
हरियाणा का तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 27.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग विज्ञान यानी IMD के अनुसार दिनभर हल्की से मध्यम बारीश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31.88 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सबसे कम तापमान नारनौल और गुरुग्राम में दर्ज किया गया है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि बाकी इलाकों में 26 और 27 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: मानसून को लेकर बहुत बड़ी खबर, 3 दिन भयंकर बारिश की चेतावनी, ये सेवाएं हो सकती हैं बाधित - haryana weather update